भाजपा नेताओं ने पूर्वी मंडल में दौरा कर बूथ सशक्तीकरण पर दिया जोर
AURANGABAD NEWS.कुटुंबा विधानसभा जीतने के लिए बूथ जीतना जरूरी है.ये बातें मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने कही.वे रविवार को संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ कुटुंबा पूर्वी मंडल के घेऊरा, रिसिअप, भरौंधा बैराव, कर्मा बसंतपुर, तेल्हारा व अंबा पंचायत का सघन दौरा कर रहे थे.
प्रतिनिधि, कुटुंबा.
कुटुंबा विधानसभा जीतने के लिए बूथ जीतना जरूरी है.ये बातें मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने कही.वे रविवार को संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ कुटुंबा पूर्वी मंडल के घेऊरा, रिसिअप, भरौंधा बैराव, कर्मा बसंतपुर, तेल्हारा व अंबा पंचायत का सघन दौरा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास चाहती है. वर्तमान में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं रह गया है, जिसे कुछ-न-कुछ सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ न मिल रहा हो. इसके पहले की सरकार किसानों को तरजीह नहीं देती थी. अब उन्हें भी किसान सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. एनडीए की सरकार प्रत्येक महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान ने बूथ सशक्तीकरण के लिए बीएलए (2) बनाने पर जोर दिया. साथ ही नये वोटर लिस्ट के अनुरूप नये बूथ के लिए कमेटी बनाने का सुझाव दिया. मौके पर उपाध्यक्ष सिंह, पूनम देवी, संतन सिंह,पंकज सिंह,हरेंद्र सिंह,राजेश चौधरी ,अभय पासवान आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
