Aurangabad: नेशनल हाईवे पार करते समय बाइक सवार ने किशोर को रौंदा, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा

Aurangabad: राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कनबेहरी मोड़ के समीप नेशनल हाईवे पार करने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक सात वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prashant Tiwari | September 11, 2024 7:11 PM

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कनबेहरी मोड़ के समीप नेशनल हाईवे पार करने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक सात वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किशोर की पहचान नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के कचहरी बेला गांव निवासी ललेंद्र सिंह के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है.

नानी के घर आया था किशोर

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि आदित्य कुछ दिन पूर्व अपने नानी के घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कनबेहरी गांव आया हुआ था. कुछ सामान की खरीदारी करने के लिए वह नेशनल हाईवे के उस पार एक दुकान में जा रहा था. इसी दौरान सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने उसे टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Aurangabad: नेशनल हाईवे पार करते समय बाइक सवार ने किशोर को रौंदा, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा 2

ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा

घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि मौके का फायदा उठाकर बाइक सवार भागने की फिराक में था. ग्रामीणों ने खदेड़कर बाइक को जब्त कर लिया और युवक से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों ने किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: गली-मोहल्लों में QR कोड लेकर घूम रहे मुसलमान, कटिहार में मस्जिदों पर चिपकाए पर्चे, जानें क्या है पूरा मामला