Aurangabag News : बारुण नगर पंचायत पैक्स में 61 प्रतिशत मतदान

Aurangabag News:बनाये गये थे चार बूथ, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के बीच चुनाव का दिखा उत्साह

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 9:32 PM

बारुण.

बारुण नगर पंचायत पैक्स में मंगलवार को अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान कराया गया. मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. वैसे बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे. दंडाधिकारी के साथ पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगी और तय समय तक मतदान हुआ. जानकारी के अनुसार 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. ज्ञात हो कि बारुण नगर पंचायत में 2260 मतदाता हैं, जिसके लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय छक्कन बिगहा में चार बूथ बनाया गया था. बीडीओ सह निवाची पदाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि अध्यक्ष व सदस्य पद के अन्य कोटियों के लिए चुनाव कराया गया. दो अभ्यर्थी अध्यक्ष पद पर और विभिन्न कोटियों से 12 अभ्यर्थी सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में खड़े थे. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो इसे लेकर जोनल दंडाधिकारी के रूप में पौधा संरक्षक सहायक निरीक्षक रॉकी रावत मौजूद थे. थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव भी सुरक्षा को लेकर तैनात दिखे. इधर, जानकारी मिली कि चार बूथों में एक बूथ पर 59 प्रतिशत, दूसरे पर 57.33 प्रतिशत, तीसरे पर 57.66 प्रतिशत और चौथे पर 72.72 प्रतिशत मतदाता हुआ. हालांकि चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना भी प्रारंभ हो गया. ज्ञात हो कि बारुण में 17 पैक्स है. जिस वक्त पैक्स का चुनाव चल रहा था उस दौरान 17 में 12 पैक्सों का चुनाव कराया गया था. किसी कारण वश पांच पैक्सों का चुनाव नहीं हो सका. इसके बाद पौथू पैक्स का चुनाव कराया गया. बारुण नगर पंचायत पैक्स के लिए 18 फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी थी. उसी के अनुसार मंगलवार को चुनाव हुआ. अभी भी तीन पैक्सो का चुनाव नहीं कराया गया है. संभावना है कि बहुत जल्द उक्त तीनों पैक्सों में चुनाव की तिथि निर्धारित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है