Aurangabad News ; ट्रैक्टर की चपेट के आने से युवक की मौत
Aurangabad News;रिसियप के अमौना गांव के समीप विद्युतीकरण का कार्य कर रहा था युवक, घटना के बाद से गांव में पसरा सन्नाटा
औरंगाबाद/अंबा. रिसियप थाना क्षेत्र के अमौना गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही घेउरा गांव निवासी सुनील सिंह के पुत्र अभिनव कुमार उर्फ चीकू के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, अभिनव कुछ दिनों से किसी कंपनी के साथ जुड़कर विद्युतीकरण का कार्य कर रहा था. गुरुवार को अमौना गांव में पोल खड़ा करने का काम चल रहा था. किसी तरह वह विद्युतीकरण के कार्य में लगे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ इलाज के बाद उसकी मौत हो गसह. युवक की मौत के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर लेकर चले गए. इधर गुरुवार की दोपहर एक बजे जैसे ही मृतक का शव घेउरा गांव पहुंचा, वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. अभिनव दो भाइयों में बड़ा था. उसके पिता सुनील सिंह निजी विद्यालय में शिक्षक हैं. मृतक अपने परिवार के साथ औरंगाबाद शहर के बिराटपुर मुहल्ला में रहता था. परिजनों को उससे काफी उम्मीदें थी. गौरतलब है कि पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. बड़ी बात यह है कि युवक की मौत के बाद दुर्घटना व हादसा की चर्चा होती रही. कुछ माह पूर्व एक बिजली मिस्त्री की विद्युतीकरण के दौरान करेंट से झुलसकर मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
