Aurangabad News ; राम आयेंगे तो अंगना सजायेंगे… से स्वाति मिश्रा ने बांधा समा

Aurangabad News;जय श्रीराम और छठी मईया के जयघोष से कार्यक्रम स्थल गूंजा

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 3, 2025 11:09 PM

औरंगाबाद शहर. शहर के गेट स्कूल मैदान में युवा शक्ति मंच के तत्वावधान में रामोत्सव नाइट्स का आयोजन किया गया. इसमें बॉलीवुड की गायिका स्वाति मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति दी. इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन नवीनगर विधायक विजय कुमार ऊर्फ डब्ल्यू सिंह, लोजपा रामविलास के वरीय नेता प्रमोद कुमार सिंह, नगर पर्षद के मुख्य पार्षद उदय कुमार गुप्ता, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर कुमार मिश्रा, रणधीर कुमार सिंह, स्वर्णजीत सिंह सहित अन्य ने दीप जलाकर उद्घाटन किया. स्वाति मिश्रा ने एक से बढ़कर गाने गाये और लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. छठ गीत कांच ही बांस के बहंगिया से उन्होंने अपनी प्रस्तुति का आगाज किया और माहौल पूरी तरह भक्तिमय कर दिया. उन्होंने दर्शकों से भी साथ में गाने का आग्रह किया और प्रस्तुति से समा बांध दिया. उग हे दीनानाथ जैसे छठ गीत भी गाये. हालांकि, स्वाति यहीं नहीं रुकी और एक के बाद एक अपनी प्रस्तुति जारी रखीं. जोड़े-जोड़े सुपवा सहित अन्य गीत भी गाये. इसके बाद राम भजन जैसे ही शुरू किया तो लोग झूमने लगा. तेरी मंद-मंद मुस्कनिया से जैसे ही राम भजन गया कि लोगों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया. बॉलीवुड गायिका स्वाति ने फिर राम आयेंगे तो अंगना सजायेंगे गाकर कार्यक्रम को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. स्वाति मिश्रा के पहले स्थानीय कलाकारों ने समा बांध दिया. सनोज सागर, श्वेता सिंह, निरंजन विद्यार्थी सहित अन्य कलाकारों ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत में आदित्य कुमार श्रीवास्तव और उद्घाटन सत्र में संचालन प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने किया. अतिथियों ने कार्यक्रम आयोजनक की सराहना की और आयोजकों की पहल को सराहा. आयोजन में युवा शक्ति मंच के आदित्य कुमार सिंह, कुणाल सिंह, मनोज सिंह, जयंत सिंह, प्रकाश सोलंकी, अविनाश गुप्ता, जुगनू सिंह, राकेश, सतीश, रॉबिन, सोनू, नीतीश, आदर्श, अभिनव, गोलू, हिमांशु, प्रांजल, सुन्नी, अनिकेत, अंकित, भोली, साकेत और श्याम सहित अन्य ने सहभागिता निभाई. मौके पर भाजपा नेता उज्ज्वल सिंह, समाजसेवी संजीव कुमार सिंह, रंजय अग्रहरी, पार्षद अमित गुप्ता, प्रो संतोष सिंह, पैक्स अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विनय सिंह, ललन सिंह, सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है