Aurangabad News : मध्य विद्यालय लोदीपुर के प्रधानाध्यापिका से ग्रामीण नाराज

Aurangabad News :बीडीओ व बीइओ को आवेदन देकर किया हटाने की मांग, प्रभारी के बेटा पर एमडीएम के चावल बेचने का आरोप

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 29, 2025 10:50 PM

गोह. गोह प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका से नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय में कई दिनों तक हंगामा किया. कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ और बीइओ को देकर प्रधानाध्यापिका सरोजा देवी को हटाने की मांग की. अधिकारियों को दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने अपने बेटा के माध्यम से एमडीएम का चावल बेचवाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि विरोध करने पर कथित तौर पर ग्रामीणों को धमकी दी जाती है और वे मारपीट करने पर उतारू हो जाती है. विद्यालय के रसोइया ने भी प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर प्रभारी प्रधानाध्यापिका को इस विद्यालय से नहीं हटाया गया तो विद्यालय में ताला जड़ेगे और हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन मिला है. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसकी जांच को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है. जांचोपरांत नियम सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है