Aurangabad News : ट्रक व कार की टक्कर में दो की मौत
Aurangabad News:नवीनगर प्रखंड के पाढ़ी मोड़ के समीप हुई घटना, एक की हालत गंभीर
औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के पाढ़ी मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक व कार की टक्कर में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में नवीनगर प्रखंड के चंद्रगढ़ गांव निवासी शंकर ठाकुर के 28 वर्षीय पुत्र रविकांत कुमार व सीता चंद्रवंशी के 27 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार शामिल है. जो युवक घायल है उसकी पहचान मोनू प्रताप सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ युवा देव छठ मेले में चाय, शरबत व जल वितरण का कैंप लगाये थे. देव मेले में ही इन तीनों को भी सुबह के अर्घ के बाद व्रतियों व श्रद्धालुओं के बीच चाय, शरबत व जल का वितरण करना था. तीनों युवक औरंगाबाद शहर के ही एक मॉल से ड्यूटी समाप्त करने के बाद देव छठ मेला में जाने का कार्यक्रम तय करके अपने गांव पहुंचे और गांव से ही एक युवक के ऑल्टो कार देव के लिए निकल पड़े. जैसे ही तीनों पाढ़ी मोड़ के समीप पहुंचे, तभी उनकी कार एक ट्रक से टकरा गयी. टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गये. हालांकि, ट्रक चालक फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों की पहचान कर इसकी सूचना चंद्रगढ़ पंचायत के मुखिया आमोद चंद्रवंशी को दी. मुखिया ने तुरंत घटना की जानकारी नवीनगर थानाध्यक्ष को दी. आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची नवीनगर पुलिस ने तीनों को काफी मशक्कत के बाद कार से निकाला और रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रविकांत को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया व परिजन नवीनगर रेफरल अस्पताल पहुंचे और दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. मगर यहां भी उनकी स्थिति को चिंताजनक देखते हुए अखिलेश एवं मोनू को रेफर कर दिया. परिजन अखिलेश को गोपाल नारायण सिंह मेडिकल कॉलेज जमुहार व मोनू को पीएमसीएच लेकर निकल पड़े. जानकारी मिली कि अखिलेश जमुहार पहुंचने से पहले ही बारुण के समीप दम तोड़ दिया. इसके बाद उसका शव सदर अस्पताल लाया गया. शुक्रवार की सुबह नगर थाने की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर परिजनों को सौप दिया. एक ही गांव के दो युवाओं की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. संबंधित थाने की पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
