Aurangabad News: एनटीपीसी के कर्मी समेत दो घायल

Aurangabad News: राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास अनियंत्रित कार ने दो बाइकों में मारी टक्कर

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:31 PM

औरंगाबाद ग्रामीण.

राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ स्थित उपेंद्र पेट्रोलियम के समीप अनियंत्रित हुई कार ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दिया, जिससे एक किसान समेत दो लोग घायल हो गये. आनन-फानन में परिजनों द्वारा किसान को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया गया. वहीं दूसरे बाइक सवार को लेकर लोग निजी चिकित्सालय चले गये. जानकारी मिली कि घायल दूसरा बाइक सवार एनटीपीसी का कर्मी है और वह ड्यूटी करने एनटीपीसी जा रहा था. हालांकि, इस हादसे में एनटीपीसी कर्मी का भी पैर फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. हादसे में घायल हुए किसान की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भलुहारा गांव निवासी सूर्यदेव यादव के 35 वर्षीय पुत्र धनेश यादव के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धनेश अपने गांव से उक्त पेट्रोल टंकी से कृषि कार्य के लिए डीजल लेने गया था. डीजल लेकर वह गांव की तरफ लौट रहा था, तभी अंबा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में न सिर्फ बाइक क्षतिग्रस्त हुआ, बल्कि किसान धनेश को भी गंभीर चोट आई है. सदर अस्पताल में इलाज कराने आये घायल किसान के परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि कार व बाइक की टक्कर हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया है. मामले के आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है