Aurangabad News ; ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर लाखों का आभूषण उड़ा ले गये चोर

Aurangabad News; कुटुंबा के निशुनपुर गांव की है घटना, व्यवसायी के परिजन हताश

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 3, 2025 11:12 PM

कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के निशुनपुर गांव के एक ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के सोने व चांदी का आभूषण तथा नकदी रुपये गायब कर दिये है. घटना बुधवार की रात की है. उक्त दुकान कुटुंबा गांव निवासी अजय सोनी की है. शातिर चोरों ने मिडिल स्कूल कुटुंबा से संडा जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे स्थित दुकान में घटना का अंजाम दिया है. आश्चर्य की बात है कि लॉक ज्यो के त्यों रहने के बावजूद चोर थोड़ा सा शटर उठाकर अंदर कैसे प्रवेश कर गये और गृहस्वामी व स्थानीय ग्रामीणों को भनक तक नहीं लगी, जबकि उक्त पथ से निरंतर आवागमन जारी रहता है. इधर, गुरुवार की सुबह आसपास के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे. स्थानीय लोगो का कहना था कि चोरो ने जैक लगाकर शटर को उठाया होगा. इसके बाद फर्स पर लेटकर अंदर दुकान में घुसे होंगे. चोरो ने दुकान के अंदर लॉकर को तोड़कर कीमती आभूषण निकाल कर ले गये व खाली डब्बा को सड़क के किनारे फेंक दिया है. चोरी की घटना के बाद व्यवसायी पूरी तरह से हताश है. दुकान का इंश्योरेंस भी नहीं था. उक्त मामले में व्यवसायी ने कुटुंबा थाने की पुलिस को एक आवेदन दिया है. जिसमें बताया है कि आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय के दक्षिण निशुनपुर गांव के भोला मेहता के मार्केट में उसकी जेवर की दुकान है. गुरुवार की अहले सुबह तकरीबन 3:30 बजे मार्केट के मालिक भोला महतो जब घर से बाहर निकला तो ज्वेलरी दुकान का शटर टूटा दिखा. उसने आनन-फानन में मोबाइल पर फोन कर व्यवसायी को बताया कि आपकी दुकान का शटर खुला है. सूचना पर दुकानदार अपने पुत्र राहुल के साथ वहां पहुंचा तो दुकान का शटर डेढ़ फीट ऊपर उठा हुआ पाया है. दुकान के अंदर प्रवेश किया तो तिजोरी तोड़कर उससे कीमती आभूषण व सारा सामान गायब है. आवेदन में उसने पुलिस से बताया है. चोरो की घटना में कि 120 ग्राम सोने का आभूषण नौ लाख 50 हजार का, छह किलो चांदी का आभूषण पांच लाख 10 हजार का व नकद 25 हजार रुपये की चोरी उसकी दुकान से की हुई है.

क्या बताते हैं थानाध्यक्ष

पुलिस इंस्पेक्टर सह कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया की चोरी की घटना की सूचना मिली है. प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल चोरों का पता लगाया जा रहा है. घटना के उद्भेदन करने के लिए फिलहाल पुलिस स्क्वाड डॉग का सहारा ले रही है. उन्होंने बताया कि इस घटना में चाहे जो भी लोग शामिल होगें उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है