Aurangabad News : किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत

Aurangabad News: हत्या व आत्महत्या कि गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 10:42 PM

रफीगंज.

रफीगंज शहर के स्टेशन रोड स्थित बढई मुहल्ले मे बुधवार को 16 वर्षीय किशोरी द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआइ सोनाली, मिथिलेश कुमार, आरके रॉय दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की. मृतका के पास दूपट्टा पड़ा था व गले में निशान पाये जाने की चर्चा है. मौके पीछे कारण हत्या है या आत्महत्या, इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गयी है. मृतका के पिता जवाहर शर्मा व मां विमला देवी ने बताया कि 15 दिन पहले कुंभ मेला जाने के लिए परेशान कर रही थी. जाने के लिए पैसा नही दिये तो बातचीत नहीं कर रही थी. बुधवार की सुबह घर का समान लाने के लिए बाजार गये थे. घर में वह अकेली थी. कुछ देर के बाद वापस लौटे तो पंखे से शव लटक रहा था. इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी. मृतक छह बहन में सबसे छोटी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि जांच के लिए एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है