Aurangabad News : गायिका स्वाति मिश्रा का गेट स्कूल मैदान में प्रस्तुति आज

Aurangabad News : ने सभी श्रद्धालुओं और संगीत प्रेमियों से अपील की है कि वे तीन अप्रैल को गेट स्कूल मैदान में पहुंचें और इस भक्तिमय संध्या का भरपूर आनंद उठाएं

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 2, 2025 10:24 PM

औरंगाबाद शहर. रामनवमी के अवसर पर एक विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है. औरंगाबाद युवा शक्ति मंच के बैनर तले गेट स्कूल के मैदान में आज गुरुवार को रामोत्सव नाइट्स का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें प्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा अपनी सुरीली आवाज से समां बांधेंगी. आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं और संगीत प्रेमियों से अपील की है कि वे तीन अप्रैल को गेट स्कूल मैदान में पहुंचें और इस भक्तिमय संध्या का भरपूर आनंद उठाएं. इस आयोजन की तैयारी में सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी. कार्यक्रम में कई समाजसेवी और बुद्धिजीवी तथा आमलोग भाग लेंगे. युवा शक्ति मंच के आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि यह सांस्कृतिक आयोजन न केवल रामनवमी और छठ पूजा के महत्व को बढ़ायेगा, बल्कि हमारे शहर को भी नई पहचान दिलायेगा. इस कार्यक्रम में शहरवासियों को भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास का अनूठा अनुभव मिलेगा. इस रामोत्सव नाइट्स कार्यक्रम के जरिये न केवल आस्था और संस्कृति का संदेश प्रसारित होगा, बल्कि समाज में सामूहिक एकता और मेलजोल का भी उदाहरण प्रस्तुत होगा. कुणाल सिंह ने बताया कि यह आयोजन भगवान राम और बिहार के गौरव छठ महापर्व के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज सिंह, जयंत सिंह, प्रकाश सोलंकी, अविनाश गुप्ता, जुगनू सिंह, राकेश, सतीश, रॉबिन, सोनू, नीतीश, आदर्श, अभिनव, गोलू, हिमांशु, प्रांजल, सुन्नी, अनिकेत, अंकित, भोली, साकेत और श्याम सहित कई युवा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है