Aurangabad News: आग लगने से खलिहान में रखा पुआल जला, हजारों का नुकसान

Aurangabad News:घटना शनिवार की दोपहर की है. इस घटना में उक्त गांव निवासी गोवर्धन यादव को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 10:34 PM

अंबा.

अंबा थाना क्षेत्र के जौड़ा पर गांव के बधार में आग लगने से पुआल जलकर राख हो गया. घटना शनिवार की दोपहर की है. इस घटना में उक्त गांव निवासी गोवर्धन यादव को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि, आग कैसे लगी इस संबंध में किसी को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वे पशुओं को चारा खिलाने के उद्देश्य से पुआल अपने घर समीप खेत में रखे थे. अचानक आग की लपटें उठने लगी तब शोर शुरू हुआ और ग्रामीण इकट्ठा हुए. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया परंतु देखते ही देखते आग की लपटें काफी तेज हो गयी. ग्रामीण जब आग बुझाने में असफल होने लगे तो इसकी जानकारी अंबा पुलिस को फोन पर दी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम गांव में पहुंची. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग की लपटें घर तक भी पहुंच सकती थी. ग्रामीणों ने बताया कि गोवर्धन गरीब परिवार से आते हैं. उनका जीवकोपार्जन का जरिया गौ पालन ही है. पुआल जल जाने से पशुओं के चारा की समस्या आ गयी है. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि अभी तक इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. मुखिया रविंद्र यादव ने कहा कि पीड़ित को प्रावधान के अनुरूप मुआवजा दिलवाने का प्रयास हर संभव किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है