आग लगने से गोदाम जलकर राख

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ की घटना

By SUJIT KUMAR | April 8, 2025 6:37 PM

नवीनगर.

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ मंगल बाजार निवासी शिव मालाकार के गोदाम में अचानक आग लग गयी. इससे गोदाम जलकर राख हो गया .जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात गोदाम में आग लग गयी. गोदाम में रखे शादी विवाह में सजावट के काम में आने वाले आर्टिफिशियल फूल, सोफा सेट, कप- प्लेट, मोरी–पगड़ी, साइकिल, ठेला, लकड़ी सहित कई अन्य सामान जलकर राख हो गये. अगलगी के कारणो का पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गयी. इसके बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पायी. इस घटना में उक्त व्यवसायी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है