Aurangabad News : दुकानदार ने नुकिले हथियार से ग्राहक पर किया प्रहार

Aurangabad News : पैसों के लेनदेन को लेकर आभूषण व्यवसायी व ग्राहक के बीच हुई झड़प

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 1, 2025 10:26 PM

अंबा.

दुकान से आभूषण के बकाये पैसों के लेनदेन में आभूषण व्यवसायी व ग्राहक के बीच झड़प हुई. इस बीच आभूषण दुकानदार द्वारा ग्राहक पर नुकीले हथियार से प्रहार करने का मामला प्रकाश में आया है. दुकानदार द्वारा हथियार से प्रहार किये जाने पर अंबा बाजार के ही देव रोड अंबा का रहने वाला युवक आकाश कुमार उर्फ रंजन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना अंबा बाजार की है. घटना के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए कुटुंबा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी युवक ने बताया कि अपने भाई राहुल की शादी में उसने अंबा के ही अक्षय सोनी के आभूषण दुकान क्यूं 2 ज्वेलर्स के 2.5 लाख रुपये का सोने का आभूषण लिया था. लगभग दो लाख रुपये चुका दिया था तथा 50 हजार रुपये बाकी रह गया था. उसने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वह पैसा देने में असमर्थ था, जबकि दुकानदार द्वारा इसके लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था. इस क्रम में दो बार पहले भी उसके साथ मारपीट हुई थी तथा मामला थाना तक पहुंचा था. मामले का बाउंड भी अंबा थाना में पुलिस द्वारा बनवा कर एक महीने के अंदर पैसा चुकाने को कहा गया था. लगभग 45000 रुपये चुका दिया था तथा तकरीबन 5000 रुपये बाकी रह गया था. उसने बताया कि मंगलवार की शाम दुकानदार का स्टाफ चंदन सोनी उसके दुकान पर आकर पैसा मांगने लगा. पैसा नहीं रहने के कारण जब तुरंत देने से मना किया तो दुकानदार ने स्टाफ के फोन पर ही गाली गलौज करने लगा. जब वह उसके दुकान पर पहुंचकर गाली देने से मना किया तो उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान कई जगहों पर नुकीला हथियार से हमला किया, जिसके कारण खून निकलने लगा. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है. जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है