Aurangabad News : एनटीपीसी नवीनगर में सुरक्षा अभ्यास का आयोजन
Aurangabad News : सुरक्षा तैयारियों को लेकर दिखायी गयी उत्कृष्ट समन्वय क्षमता
नवीनगर. एनटीपीसी नवीनगर में एक व्यापक बहु-एजेंसी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की टीमों ने मिलकर आपातकालीन स्थितियों से निबटने की तैयारी का अभ्यास किया. इस सुरक्षा अभ्यास का नेतृत्व परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निर्देशक एलके बेहरा और महाप्रबंधक केडी यादव ने किया. इस महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल में एनटीपीसी नवीनगर, बीआरबीसीएल, राज्य अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि (एसडीआरएफ) और बिहार पुलिस की टीमों की सक्रिय भागीदारी रही.अभ्यास के दौरान विभिन्न संभावित आपातकालीन परिदृश्यों जैसे आग लगना, संरचनात्मक दुर्घटनाएं और चिकित्सा आपात स्थितियों को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया, जिनसे निबटने के लिए तत्काल और समन्वित प्रतिक्रिया की गयी. सुरक्षा अभ्यास का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित निर्णय लेने. समन्वय स्थापित करने और संसाधनों के कुशल उपयोग की क्षमता को परखना था. सभी एजेंसियों ने आपसी तालमेल और निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कार्य करते हुए यह साबित किया कि वे किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी ढंग से कार्य कर सकती हैं.
स्टेज-2 निर्माण कार्य के मद्देनज़र बढ़ा अभ्यास का महत्व
एनटीपीसी नवीनगर में जल्द ही स्टेज-2 निर्माण कार्य शुरू होने वाला है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिकों, इंजीनियरों, भारी मशीनरी और निर्माण सामग्री की सक्रियता बढ़ेगी. इस मॉक ड्रिल के माध्यम से न केवल मौजूदा टीमों की तत्परता का मूल्यांकन किया गया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया गया कि आगामी निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जायेगा. इस प्रकार के अभ्यास सभी एजेंसियों को संभावित खतरों से निपटने की रणनीति बनाने में मदद करते हैं. साथ ही इससे कर्मचारियों, श्रमिकों और प्रबंधन को यह संदेश भी मिलता है कि सुरक्षा केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि संगठन की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
