Aurangabad News : रामनवमी की खरीदारी करने गया युवक दुर्घटना में घायल
Aurangabad News : कुटुंबा थाना क्षेत्र के कुटुंबा बाजार में हुई घटना
औरंगाबाद ग्रामीण.
कुटुंबा थाना क्षेत्र के कुटुंबा बाजार में तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान माली थाना क्षेत्र के फुलडीहा गांव निवासी उदय भुइयां के पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है. रविवार की दोपहर एक बजे सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल सचिन ने बताया कि वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर झारखंड के हरिहरगंज रामनवमी पर्व को लेकर कुछ सामान की खरीदारी करने गया था. वापस लौटने के दौरान कुटुंबा बाजार में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. इससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल सचिन को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया. वहीं, घटना की सूचना परिजनों को दी. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सचिन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक के पैर के ठेहुने की चकरी टूटे होने की बात बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
