Aurangabad News : लावारिस शव को दफनाने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

Aurangabad News: फेसर थाने की पुलिस द्वारा दूसरे थाना क्षेत्र में शव दफनाया गया. वैसे जम्होर थाने की पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 10:13 PM

औरंगाबाद ग्रामीण.

जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित अदरी नदी के किनारे फेसर थाने की पुलिस द्वारा एक लावारिस शव को दफनाने का मामला प्रकाश में आया है. शव दफनाने के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया और कार्रवाई करने की मांग उठायी. जानकारी मिली कि फेसर थाने की पुलिस द्वारा शव दफनाते देख ग्रामीण वहां पहुंचे और विरोध करना शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा शव को जेसीबी से जमीन खुदवाकर दफनाया गया है. बड़ी बात यह है कि फेसर थाने की पुलिस द्वारा दूसरे थाना क्षेत्र में शव दफनाया गया. वैसे जम्होर थाने की पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है. सामाजिक कार्यकर्ता विमलेश सिंह ने बताया कि फेसर थाने की पुलिस द्वारा जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित अदरी नदी किनारे एक लावारिस शव को दफनाया गया. इससे संबंधित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो में साफ दिख रहा है कुछ लोग मुंह बांधे हुए नदी तरफ जेसीबी लेकर पहुंचे और जमीन खुदवाकर शव को दफना दिया. इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन वे लोग शव दफनाकर चलते बने. विमलेश सिंह ने कहा कि किसी भी लावारिस शव को पुलिस द्वारा अपने ही थाना क्षेत्र में दफनाया जाता है न कि दूसरे थाना क्षेत्र में. वैसे यह नियम का उल्लंघन है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि एक लावारिस शव को दफनाया गया है. शव को फेसर थाना क्षेत्र में ही दफनाया गया है. वैसे उन्होंने जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित अदरी नदी में शव को दफनाये जाने की बात से इन्कार भी किया है. थानाप्रभारी से शव के बारे में जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि रामपुर में न दफनाकर उसे थाना क्षेत्र में ही दफनाया गया है. वैसे प्रोटोकॉल में होने के कारण जगह नही बता सकती, क्योंकि पिछले बार लोगों ने इसका विरोध भी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है