Aurangabad News : प्रखंड इ-किसान भवन का बिजली गुल

Aurangabad News :बकाया 40 हजार बिल बाकी, गुहार लगाते थक गये पदाधिकारी, 20 दिनों से किसानों का सारा कार्य प्रभावित

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 18, 2025 9:53 PM

दाउदनगर. महज 40 हजार रुपये बकाया होने के बाद बिजली विभाग द्वारा प्रखंड इ-किसान भवन यानी प्रखंड कार्यालय दाउदनगर का बिजली कनेक्शन काट दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसके कारण पिछले 20 दिनों से उक्त कार्यालय का कार्य बाधित है. प्रखंड कृषि कार्यालय के पास कनेक्शन को जोड़ने के अनुरोध के सिवा और कोई उपाय भी नहीं है, क्योंकि आवंटन नहीं है और बिजली कनेक्शन कटे होने के कारण किसानों का सारा कार्य प्रभावित हो रहे हैं. लगभग 20 दिनों से किसानों से संबंधित कार्यालय का सारा कार्य ठप पड़ा है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी तथा दोनों कार्यालय के कर्मी कार्यालय तक पहुंच रहे हैं, लेकिन वह भी एक औपचारिकता ही साबित हो रही है. कोई काम हो नहीं पा रहा है.

30 मार्च से ही कटा है कनेक्शन

प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 30 मार्च को सभी पदाधिकारी एवं कृषि विभाग के कर्मी कृषि यंत्रीकरण मेला में चले गये थे. इस दौरान लगभग 40 हजार रुपये बकाया राशि रहने के कारण बिजली विभाग की टीम द्वारा कार्यालय में आकर बिजली कनेक्शन को काट दी गयी. उन्होंने बिजली विभाग के जेइ और एसडीओ को कई बार कहा कि मई महीने में आवंटन होगा तो बकाया राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. बिजली कनेक्शन को जोड़ दिया जाये, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. इसके कारण किसानों का सारा कार्य प्रभावित है. कंप्यूटर से संबंधित कोई काम नहीं हो पा रहा है. बीज वितरण का काम भी ठप पड़ा है. फर्टिलाइजर बंद है. पीएम किसान योजना का काम भी बंद है. 17 क्विंटल उड़द का बीज किसानों के बीच वितरित करने के लिए आया है. यह भी नहीं हो पा रहा है. बिजली कनेक्शन कटे होने के कारण कोई काम ही नहीं हो पा रहा है.

जिला कृषि पदाधिकारी को लिखा गया पत्र

प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को पत्र लिखकर ऐसी स्थिति से अवगत कराया गया है. पत्र में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा है कि 30 मार्च को प्रखंड कृषि कार्यालय का कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा काट दिया गया है. सात अप्रैल को अभियंता से कनेक्शन जोड़ने का अनुरोध किया गया और अनुरोध किया गया कि कनेक्शन बहाल कर दिया जाये. वित्तीय वर्ष 2025-26 में आवंटन प्राप्त होते ही बकाया राशि भुगतान कर दिया जायेगा, लेकिन पत्र दिये जाने के इतने दिन बाद भी बिजली कनेक्शन बहाल नहीं किया गया है. इसके कारण कृषि विभाग के सभी कार्य पूरी तरह बाधित हैं. बीज वितरण पर भी काफी प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

क्या कहते हैं जेई

कनीय अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल नहीं जमा करने पर बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है. इसी क्रम में प्रखंड कृषि कार्यालय का भी बिजली कनेक्शन काटा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है