Aurangabad News: सभी समस्याओं का सकारात्मक समाधान संभव : विधायक
Aurangabad News: दाउदनगर महाविद्यालय में ओपन जिम का हुआ लोकार्पण
दाउदनगर. दाउदनगर महाविद्यालय दाउदनगर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पहले अंकोढ़ा मोड़ पर नवनिर्मित कांति सिंह-ऋषि कुमार द्वार का उद्घाटन ओबरा विधायक ऋषि कुमार की उपस्थिति में प्रधानाध्यापक प्रो डॉ एम शमसुल इस्लाम ने किया. इसके बाद कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया. विधायक निधि से लगाये गये ओपन जिम का लोकार्पण विधायक द्वारा किया गया. कॉलेज के प्रेमचंद सभागार में यकृत रोग एवं इनका पोषण आधारित प्रबंधन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन विधायक एवं प्रधानाचार्य समेत अन्य लोगों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की गयी. प्रधानाचार्य ने विधायक सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन को बेहतर बनाती है. आठ हजार छात्र-छात्राओं को कॉलेज के माध्यम से शिक्षा प्राप्त हो रही है. उन्होंने कालेज के विकासात्मक उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. सेमिनार के मुख्य वक्ता सहायक प्राध्यापक डॉ सुमन शेखर ने कहा कि लीवर मानव शरीर का सबसे बड़ा ऑर्गन है. यह पाचन क्रिया में सहायता प्रदान करता है. अगर 10 से 20 प्रतिशत भी लीवर काम करता है तो शरीर काम करते रहता है. उन्होंने लीवर से संबंधित बीमारियों एवं पोषण आधारित प्रबंधन पर कई जानकारियां प्राप्त प्रदान की और छात्र-छात्राओं को जागरूक किया. बताया गया कि पोषण सप्ताह के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए एनएसएस अच्छा कार्य कर रही है. जितने भी अवेयरनेस प्रोग्राम होते हैं, वह शिक्षा पर आधारित होते हैं. सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं, जहां मुफ्त शिक्षा मिलती है. आपके बच्चे पढ़ेंगे तो वे कल बेहतर समाज का निर्माण करेंगे. इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि अगर हमने समाज से कुछ लिया है तो उसे वापस करना है. जीवन में कोई ऐसी समस्या है ही नहीं, जिसका समाधान नहीं है. उन्होंने कॉलेज की विकासात्मक उपलब्धियों की प्रशंसा की. संचालन करते हुए सहायक प्राध्यापक डॉ ज्योतिष कुमार में कहा कि कॉलेज द्वारा प्रखंड के सिपहां और तरारी गांव को गोद लिया गया है, जहां 22 अप्रैल को कॉलेज द्वारा जागरूकता संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉ रोजीकांत ने किया. कार्यक्रम की देखरेख एनएसएस प्रभारी एवं प्रो डॉ देव प्रकाश ने किया. मौके पर अंकोढ़ा पंचायत की मुखिया संध्या देवी,राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, नगर राजद अध्यक्ष मुन्ना अजीज, समाजसेवी हाफिज खुर्शीद आलम, एजाजुल हक, किशोर कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह, जितेंद्र सिंह, सुमित कुमार यादव, संतन सिंह,डॉ कुणाल किशोर के अलावे कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
