Aurangabad News : पंचायत सरकार भवन का हो रहा विरोध
Aurangabad News: डुमरा पंचायत के रतनपुर गांव की महिलाओं ने सीओ से लगायी गुहार
हसपुरा.
प्रखंड के डुमरा पंचायत के रतनपुर गांव की महिलाओं ने पुरखों के जमीन पर जबरन बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन को रोकने की गुहार हसपुरा सीओ कौशल्या कुमारी से लगायी है. मंगलवार को रतनपुर गांव की तीजी देवी, श्यामकली देवी, सुमंती देवी, सरिता देवी व आशा देवी आवेदन के साथ हसपुरा अंचल कार्यालय पहुंची एवं सीओ से मिलकर न्याय की गुहार लगायी. महिलाओं ने कहा की रतनपुर गांव में खाता संख्या 96 में उनके दादा ससुर स्व हुसैनी प्रजापत के नाम से 31 डिसमिल जमीन का डिमांड चल रहा है, जिसकी जमाबंदी भी है. अब तक रसीद कट रहा है. फिर भी उनके जमीन पर डुमरा का पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है. उक्त प्लॉट में बहुत सारी जमीन है जिसका किसी के नाम से डिमांड नहीं चल रहा है. अंचलाधिकारी से गुहार लगाया की पंचायत सरकार भवन का निर्माण वैसे जमीन पर कराया जाय जहां किसी का डिमांड नहीं चल रहा है. महिलाओं ने बताया की वे बार-बार अंचल कार्यालय का दौड़ लगा रहें है. अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है की आपको जमीन दिया जायेगा. जब सरकारी भवन बन जायेगा, तो उन्हें जमीन कैसे मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
