Aurangabad News : दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत

Aurangabad News: गोह थाना क्षेत्र के रफीगंज रोड में राजापुर गांव के समीप हुई घटना

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 22, 2025 10:33 PM

गोह. गोह थाना क्षेत्र के रफीगंज रोड में राजापुर गांव के समीप तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. इस घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये. जानकारी मिली कि बंदेया थाना क्षेत्र के रुकुंदी गांव निवासी रंजीत कुशवाहा के बेटा अंशु कुमार बाइक से गोह बाजार से अपने घर जा रहा था. उसी समय, हसपुरा थाना क्षेत्र के मोती बिगहा गांव निवासी इंद्रजीत कुमार पत्नी सुनीता देवी को लेकर रफीगंज जा रहे थे. राजापुर गांव के समीप दोनों बाइकों की टक्कर हो गयी, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉ प्रमोद कुमार सिंह व एएनएम निधि कुमारी ने प्रारंभिक इलाज के बाद घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. मगध मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल इंद्रजीत की मौत हो गयी. अन्य दो का उपचार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है