Aurangabad News : रामनवमी जुलूस में हथियारों का नहीं होगा प्रदर्शन

Aurangabad News : अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक, डीजे पर रहेगा सख्त प्रतिबंध

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 2, 2025 9:57 PM

दाउदनगर. अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें चारों प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी एवं पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में रामनवमी के जुलूस पर चर्चा की गयी. एसडीओ मनोज कुमार व एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने कहा कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. डीजे बजाते पकड़े जाने पर जब्त करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन नजर रख रही है. यूट्यूब से गाना नहीं बजाना है. पेन ड्राइव से बजाये जाने वाले गानों को संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा पहले सत्यापित किया जायेगा. जुलूस में हथियार का प्रदर्शन नहीं करना है. सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जायेगी. सभी चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगी. संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी.धार्मिक स्थानों के रूटों का सर्वेक्षण किया जाएगा और आवश्यक स्थानों पर बैरकेटिंग करायी जायेगी. जुलूस में शामिल होने वाले 100 लोगों के आधार कार्ड की छाया प्रति जमा करायी जायेगी. दाउदनगर शहर में आठ अप्रैल को, चौरी में छह अप्रैल को और तरार में सात अप्रैल को रामनवमी का जुलूस निकाला जाना है. इसी तरह ओबरा, गोह, हसपुरा में रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस पर चर्चा की गयी. पूजा कमेटी को कहा गया कि समय का अनुपालन करें. जुलूस का लाइसेंस लेना अनिवार्य है.

सफाई व बिजली तार से संबंधित दिये गये निर्देश

एसडीओ, एसडीपीओ ने समीक्षा के दौरान साफ-सफाई समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. नगर पर्षद को साफ-सफाई के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बिजली विभाग के सहायक अभियंता को कहा गया कि बीडीओ थानाध्यक्ष के साथ कनीय अभियंता को भेजें और बिजली तार व बिजली ट्रांसफाॅर्मर की स्थिति का अवलोकन कर लें कि किस स्थिति में है. दोनों पदाधिकारियों ने उपस्थित पदाधिकारियों को कहा कि सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं. पूजा कमेटियों से अपील किया गया कि प्रशासन को सहयोग करें. मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार, ईओ ऋषिकेश अवस्थी, ओबरा, गोह, हसपुरा सीओ, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार के साथ-साथ हसपुरा, गोह, ओबरा देवकुंड समेत अन्य थानों के थानाध्यक्ष तथा रामनवमी समिति से जुड़े प्रो अटल बिहारी, कृष्णा केसरी, नाथू साव, रणधीर कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, समाजसेवी सफदर हयात, अरुण कुमार यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है