Aurangabad News : चोर समझकर दो युवकों को भीड़ ने पीटा, एक की मौत

Aurangabad News:मरने वाला व घायल दोनों युवक राोहतास जिले के डालमियानगर थाने के रहने वाले

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 29, 2025 10:38 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में चोर समझकर भीड़ ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य युवक जख्मी हो गया. मृत युवक की पहचान रोहतास जिले के डालमिया नगर थाना क्षेत्र के मोनिया बिगहा निवासी 45 वर्षीय पिंटिस कुमार के रूप में हुई है. वहीं उसी गांव का गोलू सोवर जख्मी हो गया. घटना शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना डायल 112 व एनटीपीसी खैरा थाना को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल, एसआई दीपक कुमार व डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही भीड़ की पिटाई से एक युवक दम तोड़ चुका था. वहीं, दूसरे युवक को ग्रामीणों की भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, मृतक की शिनाख्त होने के बाद घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गयी. परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करा कर परिजनों को सौंप दिया.

गांवों में घूम कर शहद छुड़ाने का करते हैं काम : गोलू

इधर, सदर अस्पताल में भर्ती जख्मी युवक गोलू ने बताया कि झूठा आरोप लगाकर उन दोनों के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गयी है, जिसमें उसके साथी की मौत हो गयी. उसने बताया कि वे दोनों गांवों में घूम-घूम कर शहद छुड़ाने का काम करते है. पिछले कई दिनों से दोनों अपने साथियों के साथ बड़की सेलैया गांव में रह रहे थे. शुक्रवार की शाम वह पथरा गांव में पहुंचे थे, जहां शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने शोरगुल मचाकर भीड़ इकट्ठा कर लिया और दोनों की पिटाई कर दी, जिससे उसके साथी की मौत हो गयी. वहीं जख्मी हो गया.

चोरी करने की नीयत से घूसे थे एक घर में, घेर कर पकड़ा गया : ग्रामीण

उधर, पथरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पांच से सात की संख्या में लोग वहां पहुंचे थे. उनलोगों की एक टीम थी. इसके बाद उक्त लोगों ने पथरा गांव के ही छोटन खान के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी करने की नीयत से घर में घुस गये. किसी तरह ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी. ग्रामीणों ने सभी को चारों तरफ से घेर लिया. इसी दौरान किसी तरह उनके साथ रहे कुछ लोग फरार हो गये. जबकि, पिंटिस और गोलू भीड़ के हत्थे चढ़ गये. मारपीट के दौरान जब पिंटिस मूर्छित दिखा, तो उसे छोड़ दिया और गोलू को अस्पताल भिजवाया. इसके बाद ग्रामीणों ने ही घटना की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों के मुताबिक पकड़े गये चोरों के पास से पिलास व खंती बरामद किया गया है. मामले में एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्य के आधार पर मामले में कार्रवाई की जायेगी.

मृत युवक का है आपराधिक इतिहास : एसडीपीओ

सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कि मृत युवक पिंटिस का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. ऐसे में ग्रामीणों को अंदेशा था कि चोरी की नीयत से ही गांव में आया था और घर का ताला तोड़ दिया था. मामले में घटना को अंजाम देने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है