Aurangabad news.ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक में कई मुद्दों पर की गयी चर्चा

Aurangabad news. जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष शंकर सिंह के जसोइया स्थित आवास पर हुई.

By JITENDRA KUMAR | March 25, 2025 9:57 PM

औरंगाबाद नगर. जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष शंकर सिंह के जसोइया स्थित आवास पर हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थानीय गाड़ियों के परिचालन के लिए 40 रैक सीमेंट के लिए एएन रोड और 40 रैक क्लिंकर के लिए सोन नगर लगाया जाये. आसपास के पांच जिलों में संघ की गाड़ियों का परिचालन सुनिश्चित किया जाये. जिले में संघ की गाड़ियां अंडर लोड परिचालित होती हैं. कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ एवं निजी हित के लिए सोशल मीडिया द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट कर संघ को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर अशोक कुमार सिंह, अजित कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, मनु सिंह, मोनू सिंह, मिथिलेश सिंह, कुंदन सिंह, रामपूजन सिंह, राम किशोर सिंह, अजय सिंह, ललन सिंह, बबलू सिंह, नारायण शर्मा, इस्लाइल अंसारी, आलोक, भीम सिंह, मनोज सिंह, धनंजय सिंह, मो रब्बानी, मोहन सिंह, मेराज, बलराम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है