Aurangabad News : औरंगाबाद में विवाहिता की मौत

Aurangabad News :मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, खरना का प्रसाद खाने के लिए हुए था विवाद

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 4, 2025 10:48 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के वार्ड नंबर छह सत्येंद्र नगर मुहल्ला में 26 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत हो गयी. मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल वाले आत्महत्या कह रहे है. वैसे मृतका की पहचान नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के महादेवा गांव निवासी नीरज सिंह की पत्नी ब्यूटी कुमारी के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की देर रात की है. सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के पिता माली थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी उपेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम 5:55 बजे उसकी बेटी ने अपने भाई के मोबाइल पर वीडियो कॉल कर बातचीत की थी. इसके बाद रात में लगभग आठ बजे नीरज ने मृतका की बड़ी बहन आरती को फोन कर बताया की ब्यूटी फांसी लगा ली है. सूचना मिलने पर मृतका के रिश्तेदार वहां पहुंचे, तो ससुराल वालों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है. रिश्तेदारों के कहने पर उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. विवाहिता की हत्या मामले से संबंधित प्राथमिकी दर्ज हुई है. आरोपित ससुर को गिरफ्तार भी किया गया. पति सहित अन्य लोग फरार चल रहे हैं. वैसे फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

छह वर्ष पहले हुई थी शादी, बेटी के सिर से उठा मां का साया

सदर अस्पताल पहुंचे मायके वाले शव से लिपटकर रोने लगे. परिजनों ने बताया कि वर्ष 2019 में ब्यूटी की शादी नीरज के साथ हुई थी. दोनों की चार साल की एक बेटी भी है. शादी के वक्त मायके वालों द्वारा ससुराल वालों को दान दहेज भी दिया गया था. ससुराल वाले दहेज में कार की मांग को लेकर उस पर दबाव बनाने लगे. मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता ने पुलिस को दिये आवेदन में पति नीरज सिंह के अलावा ससुर संजय सिंह, सास, देवर, ननद पर गला घोंटकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. जानकारी मिली कि आरोपित पति नीरज सिंह एक मोबाइल कंपनी में काम करता है. उसकी पत्नी ब्यूटी भी घर से ही कॉलिंग का काम करती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है