Aurangabad News : लोजपा के नये जिला प्रभारी का हुआ स्वागत
Aurangabad News: ने विधानसभा में जीत की भरी हुंकार, पूर्व प्रभारी ने कहा- औरंगाबाद में संगठन बेहद मजबूत
औरंगाबाद कार्यालय शहर के आइएमए हॉल में बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के तत्वावधान में स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू ने किया. मुख्य अतिथि के तौर पर औरंगाबाद लोजपा की नयी प्रभारी रानी देवी, पूर्व प्रभारी राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू सिंह, प्रदेश प्रवक्ता कुमार सौरभ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा, सह प्रभारी कृष्णा यादव उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में जिले के कोने-कोने से कार्यकर्ता पहुंचे थे. सभी अतिथियों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू सिंह औरंगाबाद के प्रभारी थे, जिनके नेतृत्व में संगठन का विस्तार हुआ और मजबूती मिली. नयी प्रभारी रानी देवी का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया और पूर्व प्रभारी के साथ सम्मानित किया. नये प्रभारी ने कहा कि औरंगाबाद संगठन को और मजबूत बनाया जायेगा. महिलाओं की भागीदारी बढ़ायी जायेगी. खासकर युवाओं को पार्टी से जोड़ने का एक अभियान चलाया जा रहा है. युवाओं का विश्वास है कि बिहार के विकास में राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ही सबसे उपर्युक्त साबित होंगे. बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के मिशन को अंजाम तक पहुंचाना है. उन्होंने दलितों के साथ हो रहे अन्याय पर जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया. जिला प्रशासन एनडीए की सरकार को बदनाम करने में लगी है. दबंगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. हम चुप नहीं बैठेंगे. पूर्व प्रभारी ने कहा कि औरंगाबाद संगठन और तेजी से मजबूत होगा. लोजपा की टीम बेहद सशक्त है और जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के उद्देश्यों को पूरा कर रही है. प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि जहानाबाद जिला पर्षद की अध्यक्षा व नयी प्रभारी रानी देवी के साथ संगठन को और धारदार बनाने के लिए हम सभी काम करेंगे. जिले की महिला कार्यकर्ताओं को अपने प्रभारी से संवाद करने का बेहतर अवसर मिलेगा. इनके मार्गदर्शन और जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हमलोग मजबुत उपस्थिति दर्ज करायेंगे. विधानसभा चुनाव में एनडीए के घटक दलों को जीताने के लिए हम सभी तत्परता से काम करेंगे. जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ है. इनका सम्मान ही पार्टी का सम्मान है .सभी कार्यकर्ता तत्परता के साथ अपने मिशन में लगे है. मौके पर पूर्व प्रत्याशी विजय यादव, युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह, प्रवक्ता रोहित सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रॉकी राज, रवि कुमार, अशोक पासवान, विजय पासवान, डॉ रामविलास पासवान, रमेश पासवान, राजेश कुमार, संतोष पासवान, अरविंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, रौशन सिंह, पवन कुमार, महिला जिलाध्यक्ष रंजु वर्मा, कुसुम देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
