Aurangabad News : सीसीएल के रिटायर्ड इंजीनियर के घर से लाखों की चोरी

Aurangabad News:लाइसेंसी रायफल के साथ कारतूस भी ले गये चोर, पत्नी का इलाज करानो के लिए घर बंदकर गये थे रांची

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 5, 2025 11:04 PM

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर छह सत्येंद्र नगर ब्लॉक कॉलोनी स्थित सीसीएल के रिटायर्ड इंजीनियर रामाधार सिंह के घर को बेखौफ चोरों ने निशाना बनाया है. घर के दरवाजे को तोड़कर चोर कमरे में घुसे और लाइसेंसी रायफल, 14 कारतूस के अलावा लाखों रुपये के जेवरात उड़ा लिये. घटना कब की है या किस दिन की है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. रामाधार सिंह अपनी पत्नी के साथ रांची गये थे. चार अप्रैल यानी शुक्रवार को उनके रिश्तेदार ने फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी. पांच अप्रैल की दोपहर वे घर पहुंचे, तो कमरों की हालत देखकर चौक गये. मुख्य दरवाजे के बगल वाला दरवाजा टूटा था और उसी के सहारे चोर अंदर घुसे थे. घर के एक कमरे में ताला बंद था, जिसे चोरों ने निशाना बनाया और ताला तोड़कर उक्त कमरे में रहे 315 बोर का एक रायफल, 14 कारतूस, 15 हजार रुपये नकद, आधा किलो चांदी के पुराने गहने, चांदी का पांच सिक्का, एक मंगटीका, सोने की अंगुठी, जिउतिया, एक जोड़ा सोने की कानबाली, मंगल सूत्र आदि सामान गायब थे. वैसे जेवरातों की कीमत लाखों में थे. इधर, घर पहुंचने के बाद रिटायर्ड इंजीनियर ने नगर थाना पुलिस को जानकारी दी. कुछ ही क्षण में पुलिस की गश्ती टीम पहुंची और मामले की छानबीन की. रिटायर्ड इंजीनियर ने बताया कि 16 मार्च को वह आवश्यक कार्य से रांची गये थे. घर में चारों तरफ से ताला बंद कर दिया था. चार अप्रैल की सुबह रांची से अपनी पत्नी सूर्यमनी देवी को इलाज कराने के लिए बोकारो जा रहा था, लेकिन बोकारो बंद होने की वजह से वे नहीं जा सके. इसी बीच रिश्तेदार द्वारा घर में चोरी होने की सूचना दी गयी. इधर, वार्ड पार्षद अशोक सिंह रिटायर्ड इंजीनियर के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. पार्षद ने बताया कि घटना के पीछे चोरों का हाथ है या अपराधियों का, यह पुलिसिया जांच में स्पष्ट होगा. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है