Aurangabad News : नीमा चतुर्भुज में चाकूबाजी, दो युवक घायल

Aurangabad News:रात के वक्त तेज गति से बाइक चलाने का विरोध करने पर विवाद बढ़ा. राजा बिगहा गांव के नीतीश कुमार ने विरोध करने वाले युवकों पर चाकू से हमला कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 10:04 PM

रफीगंज.

रफीगंज थाना क्षेत्र के नीमा चतुर्भुज में मामूली सी बात को लेकर चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शनिवार की रात की बतायी जाती है. घायलों में अजीत सिंह और अनुराग कुमार शामिल है. रात के वक्त तेज गति से बाइक चलाने का विरोध करने पर विवाद बढ़ा. राजा बिगहा गांव के नीतीश कुमार ने विरोध करने वाले युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. हालांकि, आरोपित युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया. घटना में घायल हुए अजीत और अनुराग को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया गया. जानकारी मिली कि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. घायल के भाई पप्पू कुमार ने थाना में आवेदन देते हुए बताया है कि शहर के वार्ड नंबर 16 राजा बिगहा निवासी नीतीश कुमार सहित तीन युवक बाइक पर सवार होकर पहुंचे और अजीत सिंह व अनुराग कुमार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. लोग घायल हो गये. इधर, रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है