Aurangabad News : महिलाओं की पिटाई मामले की आइजी ने की जांच

Aurangabad News : दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, महिला आयोग के साथ-साथ डीजीपी से की गयी थी शिकायत

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 4, 2025 11:10 PM

गोह. गोह थाना क्षेत्र के सिंघाडी गांव में पुलिस द्वारा महिलाओं की पिटाई किये जाने के मामले में कार्रवाई होती दिख रही है. संभावना भी प्रबल हो गयी है कि दोषी पुलिस कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा. वैसे बिहार डीजीपी के आदेश पर आइजी शालिन शुक्रवार को सिंघाडी गांव पहुंचे और पीड़ित महिलाओं से बात की. उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया. जांच के दौरान यह पता चला कि ह्यूम पाइप लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद पुलिस ने महिलाओं की पिटाई की. आइजी ने दोनों पक्षों से बात की और उन्हें आपस में मिलकर भाईचारे के साथ शांति बनाये रखने की अपील की. आइजी ने डोर-टू-डोर सभी पीड़ितों के घर जाकर उनसे बात की और उनकी शिकायतों को सुना. पीड़ित महिलाओं ने आईजी को बताया कि पुलिस द्वारा बिना किसी कारण उनके साथ मारपीट की गयी. आइजी ने उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जांच के दौरान एसपी अंबरीश राहुल के साथ एसडीपीओ मौजूद थे. आइजी की जांच के बाद अब मामले में कार्रवाई की उम्मीद जग गयी है. गौरतलब है कि गोह थाना क्षेत्र के सिंघाड़ी गांव में नाला विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प में पुलिस की बर्बरता देखने को मिली थी. बताया जा रहा है कि उक्त गांव में मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा था. इसी को लेकर दो पक्षों के बीच में विवाद हो गया और फिर मारपीट हो गयी. सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम के एसआइ दिलीप कुमार मंडल के एक पक्षीय कार्रवाई से मामला तूल पकड़ लिया था. झड़प के दौरान एसआई को मामूली चोट भी आयी थी. गोह पुलिस ने स्थानीय लोगों की पहल से मामले को शांत कराया. आरोप है कि रात 12 बजे लगभग 40 की संख्या में पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के हर घर में घुसकर महिला, पुरुष, किशोर व किशोरियों के साथ मारपीट की. पुलिस की ओर से बर्बर तरीके से की गयी पिटाई में अमरेंद्र शर्मा की पत्नी रंजना देवी व उनकी 18 वर्षीय बेटी अदिती कुमारी, संतोष शर्मा की पत्नी रीना देवी, विमलेश शर्मा की पुत्री नीतू कुमारी, संतोष शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र रितिक रोशन, विकास शर्मा का 12 वर्षीय पुत्र कृष्णनंदन कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया था. पुलिस की पिटाई से घर में सो रहे संजीत शर्मा का बायां हाथ टूट गया था. यही नहीं गांव की 100 वर्षीय वृद्ध महिला बुचानी देवी के साथ भी मारपीट हुई थी. इस मामले की शिकायत महिला आयोग और डीजीपी से की गयी थी. इधर, आइजी की जांच से थानाध्यक्ष सहित अन्य कई पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होने की संभावना प्रबल हो गयी है. अब देखना यह है कि महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर कौन सी कार्रवाई होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है