Aurangabad News : बारुण और देव नगर पंचायत में होगा होल्डिंग टैक्स का निर्धारण
Aurangabad News: बिना नक्शा के नहीं बना सकते मकान, 18 अप्रैल से हर प्रखंड में महिला संवाद, अधिकार व योजनाओं के प्रति किया जायेगा जागरूक
औरंगाबाद कार्यालय. नवगठित बारुण और देव नगर पंचायत में रहने वाले लोगों को अब होल्डिंग टैक्स देना होगा. होल्डिंग टैक्स के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नगर पंचायत के आंतरिक सोर्स को जेनरेट करने की दिशा में काम प्रारंभ हो गया है. तमाम लोगों को प्रपत्र उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि वे टैक्स का निर्धारण करा लेंगे. इससे शहरीकरण का फायदा मिलेगा. नये मुहल्ले जुड़ेंगे और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. बिना नक्शा पास कराये कोई भी व्यक्ति मकान का निर्माण नहीं करा सकता है. ये बातें बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कही. डीएम ने कई योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी. समस्याओं के समाधान पर भी बल दिया.
अनुसूचित जाति टोलों में शिविर के माध्यम से समस्याओं का होगा समाधान
जिलाधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. दाउदनगर के मन्नार से इसकी शुरूआत 14 को ही हो गयी है. उक्त शिविर में 587 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 400 का निबटारा कर दिया गया है. प्रत्येक सप्ताह के बुधवार व शनिवार को विकास शिविर लगाये जायेंगे. बुधवार व शनिवार को प्रत्येक प्रखंड के आधे पंचायत के एक-एक टोला में शिविर लगेगा. 202 पंचायत है, जिसमें बुधवार को 101 व शनिवार को 101 पंचायतों में शिविर लगाये जायेंगे. 22 विभागों से संबंधित आवेदन विकास मित्र, पंचायत सचिव, टोला सेवक व पंचायत के अन्य कमियों द्वारा शिविर से पहले प्राप्त किया जायेगा और शिविर के दिन उसका निबटारा किया जायेगा. डीएम ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति टोलों में विकास की किरणें नहीं पहुंच सकी है. लोग समस्याओं से जूझ रहे है. ऐसे में टोलों के विकास के साथ-साथ वहां रहने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा, ताकि सरकार व प्रशासन के प्रति लोगों में विश्वास बढ़े.
महिलाओं को अधिकार व योजनाओं के प्रति किया जायेगा जागरूक
डीएम ने बताया कि आधी आबादी को 30 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है, लेकिन उन्हें न तो अधिकार की जानकारी है और न सरकारी योजनाओं की. महिला सशक्तीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाये जा रहे है. संवाद के माध्यम से बेटियों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया जायेगा. आरक्षण के बारे में जानकारी दी जायेगी. सरकार द्वारा जो सुविधाएं दी जा रही है उसे उनके समक्ष रखा जायेगा. इसमें जीविका दीदियों का भी सहयोग लिया जायेगा. 1757 ग्राम संगठन की संख्या है जहां महिला संवाद का कार्यक्रम आयोजित होंगे. औरंगाबाद, बारुण, दाउदनगर, देव, हसपुरा, कुटुंबा व ओबरा में एक-एक तथा गोह, नवीनगर व रफीगंज में दो-दो जागरूकता वाहन के माध्यम से महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. इंटर पास करने वाली बच्चियों को आगे की तैयारी के लिए सरकार द्वारा एक हजार रुपये प्रतिमाह दिये जाने का प्रावधान है. इसके लिए पहले उन्हें अप्लाई करना होगा. इसके प्रति भी उन्हें जागरूक करना होगा.
मुहल्ला संवाद से भी सुनी जायेगी समस्या
डीएम ने बताया कि नगर पर्षद क्षेत्र में मुहल्ला संवाद का आयोजन होगा. कुछ मुहल्लों में समस्याएं जटील है. समाधान के लिए 32 टीम बनाये गये है. पार्षद व प्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे. आम लोगों की समस्या सुनी जायेगी,जिसके बाद समाधान किया जायेगा. मुहल्लों के मूलभूत सुविधाओं पर खासा ध्यान दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
