Aurangabad News : सार्वजनिक स्थानों पर लगे हाइ मास्ट लाइट
Aurangabad News: दूधिया प्रकाश से जगमग हुआ दाउदनगर शहर का इलाका
दाउदनगर. शहर के पांच प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर नगर पर्षद द्वारा हाइ मास्ट लाइट लगवा दिया गया है. अब जो सार्वजनिक स्थान वाले इलाके रात होते ही अंधेरे में तब्दील हो जाते थे, वह अब दुधिया प्रकाश की रोशनी से नहा रहे हैं. बेहतर रोशनी मिल रही है, जिससे रात में लोगों को चलने–घुमने में आसानी हो रही है. नगर पर्षद द्वारा हाल ही में हाइ मास्ट लाइट लगाया गया है. जिन पांच स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाया गया है, उन स्थानों में मौलाबाग नहर पुल के पास अशोक स्कूल फील्ड, दाउदनगर-बारुण रोड पर पासवान चौक के समीप, बम रोड शिवबाला और पुराना शहर स्थित दाऊद खां का ऐतिहासिक किला शामिल है. मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने हाई मास्ट लाइट का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि लोगों की मांग और जनहित में पांच स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाये गये हैं.
आम लोगों को हो रही सुविधा
अशोक इंटर स्कूल खेल मैदान पर अहले सुबह विभिन्न बहालियों में शारीरिक परीक्षा में भाग लेने की तैयारी कर रहे युवाओं को हाइ मास्ट लाइट लग जाने के बाद सुविधा हो रही है. इस खेल मैदान पर सुबह में युवा दौड़ का अभ्यास करते हैं. पासवान चौक दाउदनगर-बारुण रोड पर स्थित है. इस इलाके से होकर लोग दाउदनगर-बारुण रोड होते हुए भगवान बिगहा और फिर एनएच 139 स्थित औरंगाबाद-पटना रोड, पचकठवा होते हुए मौलाबाग मोड़ तक आवागमन करते हैं. सोन नदी काली स्थान की ओर घूमने जाते हैं. यह इलाका भी अंधेरे में तब्दील रहता था. पुराना शहर स्थित दाउद खां के ऐतिहासिक किला परिसर में सुबह-शाम लोग घूमने पहुंचते हैं. किले के अंदर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं थी. अब जाकर रोशनी की व्यवस्था हुई है. इसी प्रकार बम रोड शिव बाला के पास प्रमुख सड़क नहर रोड है. यह नहर रोड मौलाबाग मोड़ को दाउदनगर चौरम के पास बारुण रोड से, बम रोड होते हुए दाउदनगर बाजार को तथा बम रोड पुल होते हुए दाउदनगर-औरंगाबाद रोड को तरारी के पास जोड़ती है.बेलाढ़ी समेत कई गांव के ग्रामीणों का यह सुगम रास्ता है. मौलाबाग नहर पुल के पास अंधेरा रहता था, जिस स्थान पर हाईमास्ट लाइट लगाया गया है, वह भखरुआं को बाजार से जोड़ता है. वहां से एक ओर सिंचाई विभाग का आईबी नहर रोड होते हुए सिपहां पुल होते हुए एन एच 139 दाउदनगर पटना रोड जाने का रास्ता है तो दूसरी ओर नहर रोड होते हुए चौरम पुल होते हुए बारुण की ओर जाने का रास्ता है. लोगों का कहना है कि हाई मास्ट लाइट लगाए जाने के कारण सार्वजनिक स्थानों पर बेहतर रोशनी की व्यवस्था हो गई है. इससे रात में लोगों के चलने- घूमने में आसानी होगी. यातायात को नियंत्रित करने में भी मदद मिल सकती है. दुर्घटनाओं में कमी आएगी नगर पर्षद क्षेत्र की सुंदरता में वृद्धि हुई है.
लगाया गया है टाइमर
इओ ऋषिकेश अवस्थी ने बताया कि सभी हाइमास्ट लाइट में टाइमर लगाया गया है. शाम छह बजे लाइट जलेगी और सुबह छह बजे खुद ही बुझ जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
