Aurangabad News : गोह बाजार में फटा गैस सिलिंडर, एक झुलसा

Aurangabad News: सिलिंडर फेंकते ही जोरदार आवाज के साथ विस्फोट कर गया, जिससे बाहर बैठे पंकज द्विवेदी झुलस गये

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 18, 2025 10:09 PM

गोह.

गोह मुख्यालय में गैस सिलिंडर में विस्फोट से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. घटना मंगलवार की रात लगभग आठ बजे हुई, जब गोह निवासी पंकज द्विवेदी अपने घर के सामने दरवाजे पर कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे. पता चला कि पड़ोस के चैतू यादव के एक किरायेदार घर में छोटा गैस सिलिंडर पर खाना बना रहा था, तभी अचानक आग लग गयी. आग लगने से गैस सिलिंडर को बाहर लाकर फेंक दिया गया, लेकिन सिलिंडर फेंकते ही जोरदार आवाज के साथ विस्फोट कर गया, जिससे बाहर बैठे पंकज द्विवेदी झुलस गये. इसके बाद परिजन आनन-फानन में पंकज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में भर्ती कराये, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है. चिकित्सकों ने पंकज की स्थिति को गंभीर बतायी है. पंकज द्विवेदी की पहचान गोह के उपहारा रोड निवासी धनंजय द्विवेदी के 50 वर्षीय पुत्र के रूप में की गयी है. घटना के बाद से परिजनों में दहशत का माहौल है और पंकज की स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गयी है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है