Aurangabad News : मदनपुर के मनिका बाजार में अचानक लगी आग, चार दुकानें जलकर खाक

Aurangabad News: आग का कहर : दमकल की टीम को पहुंचने के पहले ही लाखों का हुआ नुकसान

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 10:32 PM

औरंगाबाद/मदनपुर.

बुधवार की रात मदनपुर थाना क्षेत्र के मनिका बाजार में अचानक लगी आग से चार दुकानें जलकर राख हो गयी. इस घटना में व्यवसायियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. दुकान में रखे तमाम सामान जलकर राख हो गये. घटना के पीछे कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. असामाजिक तत्वों की करतूत की भी चर्चा है. वैसे कुछ लोगों द्वारा बाजार में आग लगने की सूचना मदनपुर थाना और अग्निमशमन विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. पता चला कि जबतक दमकल की टीम आग पर काबू पाती तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में मनिका निवासी देवेंद्र चौधरी के पुत्र गुडु चौधरी का सब्जी दुकान, सूर्योधन गुप्ता के पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता की जेनरल स्टोर की दुकान, जगन्नाथ साव के पुत्र संतोष साव की स्वीट होम होटल, विजय साव के पुत्र गोलू कुमार की चाट दुकान जलकर राख हो गयी. सब्जी दुकानदार गुड्डू चौधरी ने बताया की दुकान में रखे करीब तीन लाख रुपये के सब्जी व छह हजार रुपये नकद जलकर राख हो गये. होटल संचालक संतोष साव ने बताया कि पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया की चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि गोलू कुमार ने बताया कि उसे 10 से 12 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. सीओ अकबर हुसैन ने बताया कि अगलगी की जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन किया गया है. सरकारी नियमानुसार पीड़ितों को उचित लाभ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है