Aurangabad News : सीओ पर कार्रवाई से पूर्व मंत्री नाराज

Aurangabad News: राजस्व विभाग के एक अधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 10:38 PM

औरंगाबाद शहर.

सदर अंचल कार्यालय में राजस्व अधिकारी के रूप में पदस्थापित शशि सिंह को औरंगाबाद सदर अंचलाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार से हटाये जाने से सूबे के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह नाराज हैं. इस संबंध में उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री को पत्र लिखा है. शनिवार को प्रेस वार्ता में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के एक अधिकारी पर पद का दुरुपयोग तथा नियम के विरुद्ध गलत काम कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया. पूर्व सहकारिता मंत्री ने कहा कि राजस्व अधिकारी सह प्रभारी सीओ शशि सिंह ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया, लेकिन कुछ प्रभावशाली लोगों के अवैध आदेशों को न मानने के कारण उन्हें इस पद से हटाया गया. पूर्व मंत्री ने कहा कि औरंगाबाद सदर अंचल में लंबे समय तक राजस्व मामलों की अनदेखी होती रही, जिससे दाखिल-खारिज, परिमार्जन और अन्य राजस्व कार्य लंबित थे. अकतूबर 2024 में शशि सिंह को राजस्व अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया और उन्हें अंचलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. जनवरी में एक अधिकारी ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया और कथित तौर पर सरकारी भूमि को निजी नामों पर स्थानांतरित करने का दबाव बनाया. शशि सिंह ने नियमों के विरुद्ध किसी भी कार्य को करने से इनकार कर दिया, जिससे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई और उन्हें अंचलाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार से हटा दिया गया. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि उक्त अधिकारी औरंगाबाद शहर के ही पठानटोली टिकरी मुहल्ला के रहने वाले है. उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने और अपने परिजनों के नाम करने के लिए दबाव डाला. उक्त अधिकारी की भूमिका की निष्पक्ष जांच कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये. प्रेसवार्ता में राम केवल सिंह, भाजपा के युवा नेता हर्ष सिंह राठौर भी मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है