Aurangabad News : मुखिया व उप प्रमुख प्रतिनिधि के बीच हुई मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

Aurangabad News: मुखिया ने प्रमुख प्रतिनिधि व उप प्रमुख प्रतिनिधि सहित आठ लोगों को व उपप्रमुख ने मुखिया को बनाया अभियुक्त

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 26, 2025 10:36 PM

मदनपुर.

मदनपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को सलैया पंचायत के मुखिया और उक्त पंचायत के पंचायत समिति सदस्य व उपप्रमुख प्रतिनिधि के बीच योजना लेने को लेकर हुई मारपीट मामले से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ज्ञात हो कि मारपीट की घटना में सलैया पंचायत के मुखिया मनोज कुमार चौधरी और उप प्रमुख प्रतिनिधि उदय कुमार घायल हो गये थे, जिनका इलाज सीएचसी में किया गया था. दोनों पक्षों द्वारा मदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुखिया मनोज कुमार चौधरी द्वारा आठ लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. जबकि, उपप्रमुख प्रतिनिधि द्वारा केवल मुखिया को ही नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मुखिया मनोज कुमार चौधरी द्वारा मारपीट करने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में उदय कुमार, संतोष कुमार यादव, प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार, अजीत यादव, धनंजय यादव, संजय यादव, रविंद्र यादव, जयराम यादव को आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उप प्रमुख पति उदय यादव से योजना के नाम पर चर्चा हुई. इतने में ही वे गाली-गलौज करने लगे. बर्बाद करने की धमकी दी. अपने आदमियों को मारने के लिए ललकारा. इसके बाद सभी उस पर टूट पड़े. प्रमुख पति पंकज कुमार चंद्रवंशी द्वारा भीड़ को उकसाया गया. इधर, उप प्रमुख प्रतिनिधि उदय कुमार ने मुखिया मनोज कुमार चौधरी को आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि मुखिया द्वारा गाली-गलौज की गयी. मना किया तो जान मारने के नियत से गला दबाने लगा. इसके बाद मारपीट की. इधर, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों का आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गौरतलब है कि मंगलवार की दोपहर उपप्रमुख प्रतिनिधि और मुखिया के बीच मारपीट की घटना हुई थी. काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. दोनों का इलाज अस्पताल में कराया गया. इन दोनों प्रतिनिधियों के बीच हुई घटना चर्चा के केंद्र में है. यह भी ज्ञात हो कि मारपीट से संबंधित वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है