Aurangabad News : पांच माह से सड़क व नाले का हो रहा निर्माण, आवागमन हुआ प्रभावित
Aurangabad News: मुख्य बाजार में प्रभावित हो रहा व्यवासाय, नहीं पहुंच रहे ग्राहक
दाउदनगर. लगभग दो दशक पहले बने पीसीसी सड़क की स्थति जर्जर होने के बाद नगर पर्षद द्वारा दाउदनगर शहर के मुख्य बाजार में पीसीसी सड़क और नाला निर्माण की योजना बनायी गयी. इसके तहत नगर पर्षद मोड़ से लेकर कसेरा टोली, पटवा टोली, अब्दुल बारी पथ होते हुए लखन मोड़ तक पीसीसी सड़क व नाले का निर्माण कराया जा रहा है. शहर में चर्च गेट से मगध होटल, सुक बाजार, मुख्य बाजार, बाजार चौक, चावल बाजार होते हुए मध्य विद्यालय संख्या दो तक पीसीसी सड़क व नाले का निर्माण बाकी है. एसबीआइ के पास से लेकर मध्य विद्यालय संख्या दो तक हाल ही में नाला निर्माण का कार्य शुरू हुआ है. इस रोड में लगभग पांच महीने से नाले का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके कारण मुख्य बाजार में आवागमन पूरी तरह प्रभावित है. एक ओर जहां नाला का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, वहीं पीसीसी सड़क का निर्माण भी नहीं हो पाया है. पुराने पीसीसी सड़क के दोनों तरफ कुछ हिस्से में ईंट बिछा दिया गया है. स्थिति यह है कि पीसीसी का निर्माण कार्य नहीं हो पाने से पूरा बाजार प्रभावित है. इ-रिक्शा व ऑटो जैसे छोटे वाहनों का आवागमन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. बाजार में जाम की स्थिति बनी रह रही है. ग्राहकों की संख्या कम हो गयी है. इससे बाजार के छोटे-बड़े दुकानदार पूरी तरह प्रभावित हैं और उनमें रोष व्याप्त है. दुकानदारों का कहना है कि लगभग पांच-छह महीने से काम चालू कर दिया गया है. पहले नाला बनने के कारण दुकानों के अंदर तक आने-जाने में परेशानी हुई. कई स्थानों पर सड़क पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न रही. वहीं, अब पीसीसी का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाने के कारण पूरा सड़क अस्त-व्यस्त स्थिति में है. नाला निर्माण के समय मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं हुई. परीक्षार्थियों को भी आवागमन करने में असुविधा झेलनी पड़ी. लोगों का कहना है कि नगर पर्षद को पहल करते हुए जल्द कार्य को संपन्न कराना चाहिए और इसके लिए संवेदक को निर्देशित किया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
