Aurangabad News : करेंट की चपेट में आने से दंपती की मौत

Aurangabad News : नरहर अंबा में तार पर कपड़ा डालने के दौरान करेंट की चपेट में आयी पत्नी, बचाने गया पति भी झुलसा,दोनों की हुई मौत

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 1, 2025 10:28 PM

अंबा.

अंबा थाना क्षेत्र के नरहर अंबा गांव में एक हृदयविदारक घटना हुई है. बिजली करेंट की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गयी. मृतकों में 32 वर्षीय अर्जुन पाठक व उनकी पत्नी सुनीता देवी शामिल है. सुनीता देवी कपड़ा धोकर सुखाने गयी थी. घर के आंगन में बिजली का तार एक खंभे से बंधा था. उसी खंभे से होकर बिजली का कनेक्शन भी किया गया था जिससे उसमें करेंट आ रहा था. कपड़ा डालने के क्रम में सुनीता चपेट में आ गयी. उसी वक्त पत्नी को झुलसते देख पति अर्जुन उसे बचाने गया. इस दौरान दोनो चपेट में आ गये और झुलस गये. घर में कोई और सदस्य नहीं होने के कारण दोनों काफी दर तक पड़े रहे. काफी दर बाद जब उनका पांच वर्षीय पुत्र कार्तिक बाहर से खेल कर घर पहुंचा, तो माता-पिता दोनों को अचेतावस्था में आंगन में लेटा हुआ पाया. उसने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण उनके घर में गये, तो देखा कि दोनों अचेत पड़े थे. ग्रामीणों ने किसी तरह बिजली का कनेक्शन काट कर दोनों को तार से अलग किया तथा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचते ही वहां के डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नरहर अंबा गांव में मातम पसर गया. घटना के बाद दंपती के दो पुत्र कार्तिक व नैतिक अनाथ हो चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अर्जुन काफी गरीब परिवार से थे. कर्ज लेकर घेउरा में स्ट्राबेरी की खेती की थी, जिससे अच्छी कमाई भी हुई थी. कर्ज चुकाने के बाद घर परिवार के लिए कुछ कर रहा था कि अचानक पति-पत्नी दोनों की मौत हो जाने से बच्चे अनाथ हो गये. वैसे पुलिस ने आगे की प्रक्रिया पूरी करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है