Aurangabad News : वक्फ की जमीन पर दुकान का निर्माण, हंगामा और विरोध भी
Aurangabad News : पुलिस पहुंची तो मामला हुआ शांत, एक पक्ष ने कहा वक्फ की जमीन शिक्षा के लिए, दूसरे ने कहा दुकान का निर्माण गैर कानूनी
औरंगाबाद नगर. मदरसा इस्लामिया या यूं कहे सुन्नी वक्फ की जमीन पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान का निर्माण विवादों में पड़ गया है. वैसे यह विवाद महीनों से चल रहा है, लेकिन शुक्रवार को कुछ देर के लिए विवाद हंगामे में बदल गया. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गयी. चर्चा है कि धक्का-मुक्की भी हुई. वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला. एक पक्ष के लोगों ने कहा कि वक्फ 626 में लोगों ने शिक्षण संस्थानों के लिए जमीन दान किया था, लेकिन उस जमीन पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान (दुकान) बनाये जा रहे है जो अनलिगल है. सदर और सचिव दोनों मनमानी कर रहे है और अपने फायदे के लिए दुकान का निर्माण करा रहे है. जबकि, दूसरे पक्ष के लोगों ने निर्माण को सही करार दिया है. जानकारी मिली है कि नगर पर्षद से निर्माण कार्य के लिए नक्शा भी पारित कर दिया गया है. मदरसा इस्लामिया के समीप हंगामे व वाद-विवाद का कई वीडियो भी एक-एक कर वायरल हो गया. हंगामे के दौरान मो अलिकेश सहित कुछ अन्य लोगों ने बताया कि उक्त जमीन पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाया जाना अवैध है. परिसर में बने बनात को अवैध ढंग से एक निजी स्कूल को दे दिया गया है, जो गलत है. सदर और सचिव के मिलीभगत से वक्फ की जमीन का वारा-न्यारा हो रहा है. अपने फायदे के लिए लोग काम कर रहे है. छह माह पहले भी अवैध रूप से कार्य शुरू किया गया था,जिसे लोगों ने रोक दिया था. कोर्ट में भी मामला पहुंचा था. अब एक बार फिर नक्शा पास कराकर अवैध रूप से कार्य शुरू कराया गया है. इधर, हंगामे के दौरान नगर थाने की पुलिस पहुंची और मामले को शांत करायी. दोनों पक्षों को थाना आने का निर्देश दिया.
क्या कहते हैं अध्यक्ष
मदरसा इस्लामिया के अध्यक्ष साबिर हुसैन ने बताया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उक्त जमीन पर नौ दुकान बनाने का परमिशन दिया गया है. नगरपालिका से नक्शा स्वीकृत हो गया है. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि बनात को निजी स्कूल को दिये जाने की जांच की जा रही है. सचिव से रिपोर्ट मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि दो हिंदू और एक मुस्लिम ने वक्फ 626 में जमीन दान किया था. वक्फ के परमिशन के अनुसार नौ दुकान का कार्य हो रहा है. कुछ लोग दुकान मांग रहे है. टेंडर के अनुसार ही दुकान आवंटन होगा. उन्होंने कुछ अन्य लोगों का नाम लिया है जो दबाव बना रहे है. उक्त दुकान से मदरसा का संचालन होगा.
क्या कहते हैं जिला सचिव व सचिव
जिला अवकाफ के जिला सचिव मो फारूख ने बताया कि उक्त जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना की जमीन है. नौ दुकान बनाने का परमिशन है. नक्शा स्वीकृत हो गया है, लेकिन कुछ लोग रंगदारी मांग रहे है. मदरसा के सचिव गुलफाम खान ने बताया कि उक्त जमीन पर नौ दुकानों का निर्माण हो रहा है, लेकिन 900 दावेदार है. वे रंगदारी मांग रहे है और हंगामा करा रहे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
