Aurangabad News: यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बने ब्रेकर
Aurangabad News: बीचला मोड़ से माली की ओर जानेवाली सड़क पर चलना हो रहा दूभर
औरंगाबाद/कुटुंबा. अंबा-नवीनगर पथ में कुटुंबा बीचला मोड़ से होकर माली की ओर जानेवाली सड़क पर बिजली का पोल रखकर बनाया गया ब्रेकर यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. आये दिन उस जगह पर अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है. इन दुर्घटनाओं में ब्रेकर के समीप गिरकर यात्री जख्मी हो रहे है. समाजसेवियों की माने तो जब से सड़क पर बिजली का पोल रखा गया है, उस समय से शायद हीं कोई ऐसा दिन रहा हो कि जिस दिन कोई दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ हो. आम लोगों को भी इसके बारे में कुछ समझ में नहीं आ रहा है. इस पथ पर गोवास से लेकर विशुनपुर, अंबा शाही व देवरिया बाजार तक छह से सात जगहों पर सड़क के बीचोबीच खतरनाक बिजली का पोल रख दिया गया है. इन जगहों पर कई बार वाहन चालक बाल-बाल बचे हैं. कई बार तो सड़क हादसे में यात्रियों को जान गवानी पड़ी है. जगदीशपुर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सिंह व कुटुंबा के पंसस गोपाल सिंह का कहना है कि यह प्रशासनिक अधिकारी की घोर लापरवाही व ग्रामीण कार्य विभाग के अदूरदर्शिता को दर्शाता है. प्रतिनिधियों ने कहा कि सड़क किनारे बसे गांव के लोग मनमानी के चरम सीमा पार कर रहे है. गोवास गांव के ग्रामीणों ने हद पार कर दी है. जहां पर बिजली का पोल रखा गया है. वहां पर एक तरफ ईंट का भंडारण दूसरे तरफ कचरे का अंबार व सड़क किनारे भैंस बांधकर गोबर रखा दिया गया है. ब्रेकर पर बैठकर समीप की महिलाएं गोबर पाथती है. अगर दूसरे कोई सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये तो कोई बात नहीं है. वहीं खुद चोटिल होने पर वाहन चालकों से मनमानी रुपये वसूलने का प्रयास करते है.
रात में वाहन परिचालन में होती है अधिक दिक्कत
जिले के दक्षिणी क्षेत्र व झारखंड के यात्री उक्त पथ से बालूगंज संडा कुटुंबा माली होते हुए अंकोरहा व सैलया स्टेशन की ओर जाते है. इसके अलावा आस-पास के दर्जनों गांव के लोगो के आवागमन करने के लिए यह मुख्य मार्ग है. दिन में तो किसी तरह से यात्री संभल-संभल कर इस मार्ग से आवागमन कर लेते हैं. रात में उन्हें काफी दिक्कत होती है. लगता है कि देर शाम होने पर बिजली के पोल रखे गये ब्रेकर के पास खुद से यमदूत मौत का निमंत्रण दे रहे है. स्थानीय शिवपूजन सिंह, ललन पांडेय, विनय सिंह, कृष्णनंद पांडेय बताते हैं कि ब्रेकर का डिजाइन सही नहीं है. यहां तक ब्रेकर को चिह्नित किया गया है. जब वाहन चालक ब्रेकर के समीप पहुंचते हैं तो अचानक ब्रेकर लगाने की आवश्यकता होती है. ऐसे में सड़क दुर्घटना होना लाजिमी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
