Aurangabad News : जानलेवा बना ब्रेकर, सड़क दुर्घटनाओं में हो रहा इजाफा

Aurangabad News:मानक से कहीं ज्यादा ऊंचे बने हैं रोड ब्रेकर

By AMIT KUMAR SINGH_PT | May 9, 2025 10:47 PM

मदनपुर. प्रखंड क्षेत्र के आप किसी भी गली से गुजर जाये हर सड़क में आठ से 10 रोड ब्रेकर जरूर मिल जायेंगे. यह रोड ब्रेकर सुविधा कम दुविधा अधिक उत्पन्न कर रहे हैं और हर दिन लोग इसके शिकार हो रहे हैं. ज्यादातर लोग रात में दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. सड़क पर अंधेरा हो तब यह घटना और बढ़ जाती है. वैसे तो रोड ब्रेकर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बनाया जाता है, लेकिन जो भी रोड ब्रेकर बनाये जा रहे हैं, वह मानक के अनुरूप नहीं है. मसलन रोड ब्रेकर की ऊंचाई इतनी अधिक होती है कि छोटे वाहन आसानी से पार नहीं कर पाते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. कहीं-कहीं तो रोड ब्रेकर की ऊंचाई छह इंच से अधिक बना दी गयी है.

स्कूटी और साइकिल सवार के लिए काल बने ब्रेकर

रोड ब्रेकरों की ऊंचाई अधिक होने की वजह से छोटे वाहन मसलन स्कूटी और साइकिल चालक आये दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक ऑटो तो आये दिन इन रोड ब्रेकर की वजह से पलट रहे हैं और उसमें सवार लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. स्कूली छात्र-छात्राएं उम्र दराज और आज के कमजोर चालक अधिक शिकार हो रहे हैं.

इन मार्गों में अधिक है रोड ब्रेकर

प्रखंड के बेरी गांव जाने वाली सड़क चेई-नवादा पथ, मदनपुर सूर्य मंदिर के पास गांधीनगर गांव जाने वाली सड़क, शिवनाथ बिगहा जाने वाली सड़क, दर्जी बिगहा मोड़ से उमंगा सूर्य मंदिर जाने वाली सड़क सहित दर्जनों रोड में ब्रेकर देखे जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है