जिंदगी जीने का दूसरा मौका देता है रक्तदान

हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा की पहल पर टीम की जीवन रक्षा मुहिम

By SUJIT KUMAR | April 6, 2025 6:53 PM

दाउदनगर.

हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा की पहल पर टीम की जीवन रक्षा मुहिम के तहत भगवान बिगहा निवासी बिट्टू कुमार ने एक व्यक्ति के लिए रक्तदान किया .टीम के सदस्य एवं वार्ड पार्षद चिंटू मिश्रा ने बताया कि रफीगंज प्रखंड के कजपा निवासी मो मुस्लिम खान के लिए बिट्टू कुमार ने रक्तदान किया. मो तौफीक खान के माध्यम से मो मुस्लिम खान के रक्त के कमी की समस्या की जानकारी रेड क्रॉस सोसाइटी दाउदनगर के सचिव एवं टीम के संरक्षक डॉ प्रकाश चंद्रा को मिली. उनके अनुरोध पर बिट्टू कुमार ने अस्पताल में पहुंच कर रक्तदान किया और जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया. डॉ प्रकाश चंद्रा ने इसके लिए बिट्टू की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया है. जो रक्त आप दान करते हैं, वह किसी और को जिंदगी जीने का दूसरा मौका देती है. मौके पर दीपक राज, नवलेश कुमार, ओमप्रकाश कुमार, अबुल हसन, सादिक खान, शाहनवाज खान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है