Aurangabad News : भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली शौर्य यात्रा, लहराया तिरंगा

Aurangabad News: ऑपरेशन सिंदूर : गूंजे भारत माता की जय के नारे

By AMIT KUMAR SINGH_PT | May 7, 2025 9:37 PM

औरंगाबाद शहर. भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिये गये ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर हर कोई गौरवान्वित व उत्साहित है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीर जवानों के सम्मान में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व की सराहना करते हुए भव्य शौर्य यात्रा का आयोजन किया. धर्मशाला मोड़ से शौर्य यात्रा निकाली गयी, जिसमें हाथों में तिरंगा और विजय पताकाएं लिए हुए देशभक्ति के गीतों और नारों के साथ कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे थे. पूरे मार्ग में भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे नारों की गूंज सुनाई दी. धर्मशाला मोड़ से चलकर सभी रमेश चौक पहुंचे. शौर्य यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार चंद्रवंशी, जिला महामंत्री सतीष कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता अनिल कुमार सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, दीनानाथ विश्वकर्मा, राजकुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, हम के वरिष्ठ नेता रामजी सिंह, अश्विनी चौबे, आशुतोष कुमार मोनू, मुखिया संघ अध्यक्ष सुजीत सिंह, विवेक सिंह चौहान, विकास सिंह, काली सिंह, आदित्य श्रीवास्तव सहित सैंकड़ों शामिल हुए. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भारतीय सेना के वीर जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह यात्रा केवल विजय का उत्सव नहीं, बल्कि देश के प्रति अपने अटूट समर्पण और वीर सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है. हम सबको अपने सैनिकों पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर से यह साबित हो गया कि भारत की रक्षा अब अडिग नेतृत्व और अद्वितीय साहस के हाथों में है.

किसी भी दुस्साहस का जवाब देने में भारत सक्षम : अनीता

औरंगाबाद शहर. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री मोदी और सेना के प्रति आभार जताया. भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनीता सिंह के नेतृत्व में महिला नेत्रियों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि यह क्षण गौरवभरा है. जिलाध्यक्ष अनीता ने कहा कि भारत की आत्मरक्षा और गरिमा की नई गाथा लिखते हुए ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है कि भारत अब किसी भी दुस्साहस का करारा जवाब देने में सक्षम है. इस साहसिक अभियान की सफलता के बाद देशभर में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई है. भारतीय जनता पार्टी की महिला इकाई ने इस वीरतापूर्ण कार्रवाई पर प्रधानमंत्री तथा बहादुर फौजियों का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि यह विजय सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता, आत्मसम्मान और अडिग नेतृत्व की जीत है. महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा. महिला मोर्चा की सदस्यों ने कहा कि यह सिर्फ जवाब नहीं, एक संदेश है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा. जो आंख उठाएगा, उसे करारा जवाब मिलेगा. इस मौके पर गुड़िया सिंह, स्वीटी गुप्ता, सुमन अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है