Aurangabad News : तिलन बिगहा मोड़ पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार

Aurangabad News:मृतक की पहचान गया जिले के आती थाना क्षेत्र के पलाकी गांव निवासी 55 वर्षीय अवधेश यादव के रूप में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 9:31 PM

गोह़

गोह थाना क्षेत्र के तिलन बिगहा मोड़ के समीप शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. हलाकी स्थानीय लोगों ने उसे जिंदा समझकर सीएचसी पहुंचाया़ वहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गया जिले के आती थाना क्षेत्र के पलाकी गांव निवासी 55 वर्षीय अवधेश यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष सुदीश कुमार ने बताया कि अवधेश यादव अपने गांव से तिलन बिगहा गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहा था. जैसे ही तिलन बिगहा मोड़ पर पहुंचा कि एक पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी और लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटना के बाद पिकअप को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक फरार हो गया है. पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान कर ली गयी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है