Aurangabad News: क्रिकेट अंडर-16 में भोजपुर ने कैमूर को हराया

Aurangabad News:शाहाबाद जोन का मुकाबला रविवार को मां उमगेश्वरी क्रिकेट मैदान मदनपुर में खेला गया

By AMIT KUMAR SINGH_PT | May 11, 2025 9:29 PM

औरंगाबाद नगर. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंडर-16 वनडे लीग मैच में भोजपुर की टीम ने कैमूर को पांच विकेट से पराजित कर दिया. शाहाबाद जोन का मुकाबला रविवार को मां उमगेश्वरी क्रिकेट मैदान मदनपुर में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर की टीम ने 43.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 200 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी भोजपुर कि टीम ने 41.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ज्ञात हो कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में कराये जा रहे हैं शाहाबाद जोन का लीग मैच विगत छह मई से मदनपुर ग्राउंड पर खेला जा रहा है. मेजबान औरंगाबाद की टीम दोनों मैच जीतकर शाहाबाद जोन की अंक तालिका के आधार पर शीर्ष पर बनी हुई है. इधर, कैमूर की ओर से सर्वाधिक रन भरत कुमार के बल्ले से निकला जिन्होंने 50 रन का स्कोर किया. अंशु कुमार ने 43 रन, दीपतेश 32 रन जोड़कर कैमूर को 200 तक पहुंचाया लेकिन जवाब में उत्तरी भोजपुर की टीम की तरफ से नंदकिशोर यादव की 53 रन, रितेश 33 रन और अवनीश के 30 रन की बदौलत भोजपुर ने 41.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. इससे पहले भोजपुर की ओर से शिवांश कुमार ने चार विकेट, आदित्य, आकाश और आशीष कुमार ने दो-दो विकेट लेकर कैमूर को 200 रन पर रोक दिया. हालांकि, कैमूर के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाये और अभिमन्यु, आर्यन, सुधांशु व अंश को एक-एक विकेट मिला. इस तरह से भोजपुर की टीम ने 8.2 ओवर पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. प्लेयर ऑफ द मैच शिवांश कुमार को मिला जिन्होंने चार विकेट लेकर टिम को जीताने में अपनी भूमिका निभायी. इस मुकाबले के बाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिंह ने खिलाड़ियों और ग्राउंड स्टाफ को प्रोत्साहित किया. इस मैच के दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उज्जवल सिंह रिशु, कोषाध्यक्ष शशांक शेखर आशु, संयुक्त सचिव अखोरी अमित सिन्हा और उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है