Aurangabad News : अष्टभुजी धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने का होगा प्रयास : विधायक

बारुAurangabad News:ण प्रखंड के पिपरा में अष्टभुजी महोत्सव का हुआ आयोजन

By AMIT KUMAR SINGH_PT | May 12, 2025 9:38 PM

बारुण. औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के पिपरा में स्थित अष्टभुजी माता मंदिर के प्रांगण में अष्टभुजी महोत्सव का आयोजन हुआ. आचार्यों के वेद मंत्रोंच्चार के साथ शुभारंभ हुआ. अष्टभुजी महोत्सव समिति के आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश मिश्रा व नीरज मिश्रा द्वारा विशेष पूजा अर्चना करायी गयी. षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना में यजमान के रूप में सुधीर पाल, अक्षय लाल गुप्ता, कुंदन भगत ने सराहनीय भूमिका निभायी. इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नवीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, जदयू के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील कुमार, डॉ चंदन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, प्रो विजय कुमार सिंह, चुलबुल सिंह, सतचंडी धाम महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिप प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार सिंह, हम के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील चौबे आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष रामेश्वर भगत, आलोक गुप्ता, संरक्षक अजीत मिश्रा, संयोजक सुरेश विद्यार्थी एवं अन्य लोगों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. सभी अतिथियों को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया. विजन क्लासेस के बच्चों द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति की गयी. प्रदेश जदयू के वरीय नेता सुनील सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शक्ति की पूजा बहुत ही प्राचीन है. बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर महात्मा बुद्ध की कहानी भी सुनायी. मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि अष्टभुजी धाम को पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने का भरपूर प्रयास किया जायेगा. प्रो विजय कुमार सिंह ने इस स्थल की प्राचीनता की चर्चा की. मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह ने अष्टभुजी माता के उपासना को शक्ति उपासना का सर्वोपरि माध्यम बताया. तत्पश्चात विद्यालयी बच्चों का कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. आनंद कुमार के नेतृत्व में विद्यालयी बच्चों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुति दी. अष्टभुजी माता पर आधारित गीत प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार सिंह और संचालन पूर्व प्रधानाध्यापक राम प्रताप भारती ने किया. विभिन्न महोत्सव के आयोजकों को अंग वस्त्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर नीतीश पांडेय, पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, पूर्व मुखिया रमेश कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील यादव, शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष शक्ति मिश्रा, सौनोरा पैक्स के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह मधुसूदन त्रिवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है