Aurangabad News : लाइलाज मर्ज बना अंबा का जाम
Aurangabad News :बीच सड़क पर एक ही साथ तीन लाइन में खड़े किये जा रहे वाहन
कुटुंबा/अंबा. ऑटो व ई-रिक्शा की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे बेरोजगारों को रोजगार मिला है और यात्रियों को भी आवागमन में सुविधा हुई है. परंतु, अंबा बाजार में छोटे वाहनों के चालकों की हरकत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगन के दिनों में नवीनगर रोड व देव रोड से होकर पैदल भी गुजरना मुश्किल हो गया है. इन दोनों सड़कों के बीच तीन से चार लाइन में ऑटो व इ-रिक्शा खड़े किये जा रहे है. यूं कहे तो पूरी तरह से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. इसके बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी मौन है. अंबा चौक से चार सड़के निकलती हैं, जो क्रमशः औरंगाबाद, हरिहरगंज, नवीनगर व देव की ओर जाती है. उक्त सभी मार्गों के किनारे बस और ऑटो खड़े किये जाते हैं. वहां पर अस्थाई बस स्टैंड है, वहां पर एक जगह छोटी व बड़ी गाड़ियों के पार्किंग होती है. ऐसे में मालिक भी मुश्किल के दौर से गुजर रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि जहां पर अटपटे ढंग से वाहन खड़े किये जाते हैं, वहां पर किसी तरह की सुविधा नहीं है.
नवीनगर रोड में व्यवसाय प्रभावित
अंबा बाजार की सड़क जाम होने से खासकर नवीनगर रोड के व्यवसायी हल्कान है. लगातार उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. कपड़ा व्यवसायी सुरेश प्रसाद गुप्ता, दवा विक्रता राजेश कुमार व होटल संचालन रामप्रसाद साव, अरविंद साव व रवींद्र कुमार तथा रसायनिक दवा विक्रेता रामविलास मेहता आदि बताते हैं कि अक्सर अंबा बाजार की सड़क जाम रहती है. ऐसे में व्यवसायी संबंधित प्रतिष्ठान तक पहुंचने से परहेज करते है. इन व्यवसायी ने संबंधित विभाग व जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. सड़कों पर ऑटो खड़े किए जाने से सवारी बसें व माल लोडेड भारी वाहन सड़क से नहीं गुजर पाते है. इस क्रम में जहां थोड़ी देर हुई न कि दर्जनों बाइक चालक रौंग साइड से अपनी गाड़ी पार करने लगते है. ऐसे में हर दिन अंबा बाजार में सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. वैसे पूर्व के दिनों में अधिकारियों व समाजसेवियों द्वारा अंबा बाजार के मुख्य चौक से 200 मीटर परिधि से हटकर वाहन पार्किंग करने तथा सवारी उठाने के लिए जगह चिह्नित किया था. उस समय के तत्कालीन एएसपी स्विटी सेहरावत ने भी साइड विजिट कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया था. वर्षों बितने के बाद भी इस निर्णय की ओर पहल नहीं की गई.
अपना पल्ला झाड़ रहे हैं डीटीओ
अंबा बाजार की सड़क पर अटपटे वाहन खड़े किये जाने के बारे में पूछने पर डीटीओ शैलेश कुमार दास ने बताया कि अगर आपके पास ट्रैफिक डीएसपी का फोन नंबर है तो उनसे बात कीजिए. वहीं ट्रैफिक समस्या से लोगों को निजात दिला सकते है.क्या बताते हैं डीएसपी
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि वाहन परिचालन या सड़क के किनारे खड़ा करने के दौरान यातायात नियम का उल्लंघन करना कानूनन अपराध है. सभी तरह के छोटी व बड़ी गाडियों के चालक को ट्रैफिक नियम को अनुपालन करना होता है. इसके लिए उक्त क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाकर दोषी के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
