Aurangabad News : झोंपड़ी में लगायी आग, सात जख्मी

Aurangabad News:मंजुराही में जमीन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 12, 2025 10:23 PM

औरंगाबाद ग्रामीण.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस घटना में एक किशोरी व तीन महिला सहित सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में उक्त गांव निवासी धुरपत राम, जयप्रकाश राम, बिपिन राम, नीलम देवी, ममता देवी, उषा देवी व वर्षा कुमारी शामिल है. घटना मंगलवार की रात की है. बुधवार की दोपहर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि सभी पटीदारों के जमीन का बंटवारा हो चुका है. एक चचेरी सास तिलेश्वरी कुंवर के बाल बच्चें नही हैं. 35 वर्षों से दोनों दंपत्ति को रखते है. चार वर्ष पूर्व पटना में इलाज के दौरान उनके पति की भी मौत हो गयी. पाटीदार उनके जमीन को हड़पना चाहते है. पूर्व में भी कई बार जमीनी विवाद को लेकर पाटीदारों ने मारपीट की थी. थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दो लोग जेल भी गए थे. मंगलवार की रात चचेरी सास के हिस्से को लेकर गांव में पंचायत बुलाया जा रहा था. हालांकि गांव के एक भी लोग पंचायत में फैसला करने नही पहुंचे. आवेश में कुछ लोगों द्वारा हंगामा किया जाने लगा. इसी दौरान पटीदारों द्वारा जबरदस्ती चचेरी सास का हिस्सा मांगा जाने लगा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गयी. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. आवेश में उक्त लोगों ने पंचायत में लोगों के इकट्ठा न होने के कारण लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे सभी लोग जख्मी हो गए. इस दौरान गांव में अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों पटीदारों को अलग किया गया. इसके बाद परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. इधर जख्मियों ने कहा कि पटीदारों द्वारा बेवजह बदनाम करने को लेकर झोंपड़ी में आग लगा दी. इधर, दूसरे पक्ष से भी कुछ लोगों को जख्मी होने की सूचना है. उनका पक्ष भी नहीं मिल सका है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट मामले की सूचना मिली है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है