Aurangabad News : बस से कुचल कर तीन साल के भाई की मौत

Aurangabad News:दाउदनगर प्रखंड के कनाप गांव में हुई घटना

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 17, 2025 11:03 PM

दाउदनगर/हसपुरा. औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड के कनाप गांव में गुरुवार की सुबह एक तीन साल के बच्चे की मौत उस स्कूल बस से कुचल कर हो गयी, जिससे उसकी बहन को स्कूल जाना था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे की मां अपनी बेटी को स्कूल बस तक छोड़ने आयी थी, इसी दौरान तीन साल का बच्चा भी दौड़ते पहुंचा, पर वह कब बस के नीचे आ गया किसी को भनक नहीं लगी और कुचल कर उसकी मौत हो गयी. मृतक कनाप गांव निवासी कृष्णा राम का तीन साल का बेटा अंकित कुमार था. इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कूल बस को घेर लिया और इसमें सवार बच्चों को उतार दिया. दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक अंकित की मां विनीता कुमारी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बस को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल चालक फरार है. वैसे, महिला ने आवेदन में जिक्र किया है कि वह अपने घर में काम कर रही थी और इसी दौरान दाउदनगर की ओर से हसपुरा जा रही स्कूल बस ने बाहर रहे अंकित को कुचल दिया. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार, उसी स्कूल में अंकित की बहन सोनम पढ़ने जाती थी. इधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दाउदनगर व हसपुरा थाने की पुलिस को दी. सूचना पर दोनों थानाें की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गयी. अंतत: दाउदनगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है