भुरकुंडा गांव में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के घर पर असामाजिक तत्वों का हमला,

पथराव में दो घायल, गांव में तनाव का माहौल

By SUJIT KUMAR | May 7, 2025 7:23 PM

पथराव में दो घायल, गांव में तनाव का माहौल गोह. गोह थाना क्षेत्र के भूरकुंडा गांव में बुधवार की सुबह 10 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब दर्जनों की संख्या में असामाजिक तत्वों ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के घर पर अचानक हमला कर दिया. हमलावर लाठी-डंडे से लैस थे और उन्होंने घर पर करीब एक घंटे तक जमकर पथराव किया. इस हिंसक घटना में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के चचेरे भाई अनिल सिंह और गांव के ही राजेश वर्मा के पुत्र नीरज कुमार घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोह पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने अनिल सिंह की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया. वहीं नीरज कुमार का इलाज स्थानीय स्तर पर जारी है. पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि हमलावारों द्वारा रंगदारी मांगी जा रही है. इसी रंजिश को लेकर गांव के 20 से 25 लोगों ने बुधवार को उनके घर पर हमला कर दिया. पथराव के दौरान घर की खिड़कियां, दरवाजे, छत की चादरें और घर के बाहर खड़ी चार पहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं, सिवाला मोड़ के समीप खड़ी बुचानू सिंह उर्फ अमरेंद्र कुमार सिंह की पिकअप वैन पर भी पथराव किया गया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही गोह थानाध्यक्ष मो इमरान दल-बल के साथ पहुंचे तो पुलिस की गाड़ी देखकर हमलावर मौके से फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब्त कर ली गई है .उसकी जांच की जा रही है. इधर घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है.किसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पुलिस की तैनाती की गई है और गांव में लगातार गश्ती की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है