औरंगाबाद के एक और दारोगा कोरोना पॉजिटिव, परिवार भी आया कोरोना के चपेट में

औरंगाबाद के एक और दारोगा कोरोना पॉजिटिव, परिवार भी आया कोरोना के चपेट में

By Prabhat Khabar | June 13, 2020 6:35 AM

औरंगाबाद में तैनात दारोगा जिनकी मौत हो गयी, उनके संपर्क में रहे एक और दारोगा कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये दारोगा की पत्नी और बच्चे भी पॉजिटिव पाये गये हैं. उनके पूरे परिवार को जिले के जेके होटल स्थित कोरेंटिन सेंटर में रखा गया है. यह जानकारी बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने दी.

उन्होंने बताया कि कोरेंटिन सेंटर में दारोगा और उनके परिजनों की देखभाल की कोई सुविधा नहीं है. उन्होंने बताया कि कोरोना से मृत दारोगा से कुछ दिन पहले चार्ज लेने के दौरान इन्हें कोरोना हो गया. फिर उनका पूरा परिवार पॉजिटिव पाया गया है. श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस मुख्यालय और औरंगाबाद के एसपी को फोन कर यह जानकारी दी है और पॉजिटिव पाये गये दारोगा व उनके परिजनों को तत्काल सुविधा मुहैया कराने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि चार दिन पूर्व जिले के 58 साल के एक दारोगा की मौत हो गयी थी. मौत के बाद जांच में उनमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

Next Article

Exit mobile version